
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है और ये अक्सर टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहा है।
इसकी लोकप्रियता के साथ-साथ शो को लेकर विवाद भी सामने आते रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई पॉपुलर कलाकारों ने शो छोड़ा और कुछ ने निर्माताओं पर मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया। इस पर अब शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बात की है।
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में शो के निर्माता असित मोदी ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा-"मैंने कभी भी खुद को कलाकारों से अलग नहीं किया। अगर किसी को कोई समस्या है तो वे मुझसे बात कर सकते हैं। मैं हमेशा शो को पहले रखता हूं।"
असित मोदी ने कहा कि जो कलाकार अब शो में नहीं हैं, उनका भी योगदान शो की सफलता में रहा है। उन्होंने कहा-"मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं। अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसे माफ कर देता हूं। क्योंकि शिकायतें लेकर चलूंगा, तो लोगों को हंसा नहीं पाऊंगा।"
उन्होंने ये भी कहा कि शो की सफलता सभी की मेहनत का नतीजा है, सिर्फ उनका नहीं। असित मोदी ने अपनी बात को समझाते हुए कहा-"हमारा शो एक ट्रेन की तरह है। कभी-कभी कुछ डिब्बे उतर जाते हैं, लेकिन ट्रेन चलती रहती है।"
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि वो शो में जल्द ही दयाबेन के किरदार की वापसी करने वाले हैं। उन्होंने इस रोल के लिए लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है। उनमें से एक को जल्द ही शो में दिखाया जाएगा। बस दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
Updated on:
14 Apr 2025 05:16 pm
Published on:
14 Apr 2025 05:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
