26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने पूरे किए 4000 एपिसोड; गोकुलधाम में इस अंदाज में मना जश्न

सोनी सब का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपने 4000 एपिसोड सक्सेस्फुली पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर पूरी टीम ने मिलकर जोरदार जश्न मनाया।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 07, 2024

taarak_mehta_ka_ooltah_chashmah_completes_4000_episode.jpg

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। शो ने अपने 4000 एपिसोड पूरे कर लिए। ये माइलस्टोन साफ़ जाहिर करता है कि लोग आज भी इस शो को बखूबी देखना पसंद करते हैं। आइये आपको बताते हैं कैसे मनाया गया ये जश्न।

4000 शो पूरे करना है बड़ी बात
शुरू होने के बाद से ही यह शो हिट रहा। शुरुआत से ही दर्शकों के बीच जगह बनाने वाले इस शो ने धीरे-धीरे कई जादुई आंकड़े अपने नाम किये। इस शो की ख़ास बात यह है कि देश के कोने कोने के कल्चर से दर्शकों को जोड़ देता है। शो का कंटेंट, कलाकार और उनकी जुगलबंदी ने लंबे अर्से से लोगों के दिलों में जगह बना रखी है। इसी वजह से इस शो के 4000 शो बड़ी आसानी से पूरे हो गए।

असित मोदी ने क्या कहा?
बेहतरीन और आसान स्टोरीटेलिंग से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर असित कुमार मोदी ने शो की इस शानदार सफलता पर कहा, '4,000 एपिसोड पूरे करना बेहद शानदार अनुभव रहा है। शो की यह सफलता एक सामूहिक अचीवमेंट है। टीम दर्शकों की आभारी है'।