8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TMKOC छोड़ने और मां बनने के 8 साल बाद दयाबेन ने बताया सच! बोलीं- मैं काफी डर गई थी…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Disha Vakani Revealed: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की फेमस एक्ट्रेस दिशा वकानी यानी दयाबेन ने लगभग 8 साल बाद चौकाने वाला खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
Disha Vakani React TMKOC

Disha Vakani React TMKOC

Disha Vakani React TMKOC: टीवी के फेमस शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन जान हुआ करती थी, लेकिन जब से उन्होंने शो को अलविदा कहा शो की टीआरपी भी अपने साथ ले गईं। फैंस हर दिन उनके आने का इंतजार करते थे। मेकर्स से लेकर डायरेक्टर तक हर किसी ने उन्हें दोबारा शो में लाने के लिए कड़ी मेहनत की पर दिशा वकानी ने शो में एंट्री नहीं की। अब लगभग 8 साल बाद दिशा वकानी यानी दयाबेन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने डर को फैंस को बताया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सारी बात बताई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

दिशा वकानी ने दिया बड़ा बयान (Disha Vakani TMKOC)

दिशा वकानी ने अपनी दिल की बातें अपनी वीडियो में बताई हैं। वह काफी इमोशनल भी नजर आई। उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के बाद की सारी बात बताई। बता दे, दिशा का शो छोड़ने का कारण उनकी प्रेग्नेंसी थी। अब उन्होंने बताया कि बेटी की डिलीवरी के दौरान उनकी हालत कैसी हो गई थी। गायत्री मंत्र उस समय उनका सहारा बना था। दिशा वकानी ने कहा, “मैं पहली बार मां बनीं और मैंने सुना कि आप माता बन गई हैं, लेकिन डिलीवरी के समय बहुत दुख होता है। मैं पैरेंटिंग का कोर्स कर रही थी तो मुझे किसी ने कहा आप मां हैं तो आपको चिल्लाना नहीं है। चिल्लाएंगे तो बच्चा डिलीवरी के दौरान डर जाएगा। मैंने तब गायत्री मंत्र पढ़ा और हंसते-हंसते हुए डिलीवरी की। गायत्री मंत्र से मुझे एक अनोखी ताकत मिली थी और मैने आराम से अपनी बेटी स्तुति को जन्म दिया।”

दिशा वकानी के फैंस करते हैं उन्हें याद (Disha Vakani)

दिशा वकानी ने आगे कहा, "जो भी महिला प्रेग्नेंट होती हैं और जो प्रेग्नेंट हैं मैं उन्हें यही बोलना चाहती हूं कि आप भी ये मंत्र बोलिए, फिर देखिए क्या शक्ति मिलती है। क्या चमत्कार मिलेगा।" अब दिशा की ये बातें सुनकर उनके फैंस काफी खुश और दुखी भी हो रहे हैं, वह आज भी चाहते हैं कि उन्होंने शो में दयाबेन एक बार फिर देखने को मिले। दयाबेन की पॉपुलैरिटी काफी शानदार हैं, आज भी फैंस उन्हें शो में याद करते हैं और दोबारा देखना चाहते हैं।