26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइनली ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हुई दयाबेन की एंट्री, वीडियो देख फैंस हो रहे हैं खुश

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है। शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां इसे न देखा जाता हो। हर घर में इसके चाहने वाले मौजूद हैं। कई दिनों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की एंट्री की खबरें आ रही थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
taarak mehta ka ooltah chashmah dayaben comeback in gokuldham society

taarak mehta ka ooltah chashmah dayaben comeback in gokuldham society

हर कोई उनकी वापसी का इंतजार बेसब्री से कर रहा था, लेकिन फाइनली शो में अब दयाबेन की एंट्री होने वाली है। 'गोकुलधाम' में दया की एंट्री को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद दयाबेन की वापसी की खबर की पुष्टि हो गई है।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि जेठालाल फोन पर सुंदरलाल से बात कर रहे हैं। वहीं सुंदरलाल उन्हें खुशखबरी देते हुए कहते हैं कि दयाबेन मुंबई आ रही हैं और वो खुद उन्हें लेकर आएंगे। तभी वीडियो में गोकुलधाम के गेट पर किसी की परछाई दिखती है और फिर गुजराती साड़ी और सिंपल चप्पल में एक महिला चलती हुई नजर आती है। इस गेटअप से अब साफ है कि शो में अब दयाबेन वापस आ रही हैं जिससे हर कोई खुश है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दयाबेन की वापसी से न सिर्फ जेठालाल बल्कि पूरा गोकुलधान बहुत खुश है।

हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया है कि दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी वापसी कर रही हैं या कोई और उन्हें रिप्लेस कर रहा है, फिल्हाल सब इस खबर से खुश हैं कि दयाबेन शो में वापस नजर आएंगी।

आपको बता दें कि वर्ष 2017 में टीवी अदाकारा दिशा वकानी ने मेटरनिटी लीव ली थी। जिसके बाद वह कभी इस टीवी शो में वापस नहीं आईं। ऐसा नहीं है कि सीरियल के मेकर्स ने दिशा की वापसी की कोशिशें नहीं की थी। कई कोशिशों के बाद भी जब दिशा ने सीरियल में वापसी करने से मना कर दिया था। अदाकारा को देखने के लिए फैंस बेकरार थे।