'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि जेठालाल फोन पर सुंदरलाल से बात कर रहे हैं। वहीं सुंदरलाल उन्हें खुशखबरी देते हुए कहते हैं कि दयाबेन मुंबई आ रही हैं और वो खुद उन्हें लेकर आएंगे। तभी वीडियो में गोकुलधाम के गेट पर किसी की परछाई दिखती है और फिर गुजराती साड़ी और सिंपल चप्पल में एक महिला चलती हुई नजर आती है। इस गेटअप से अब साफ है कि शो में अब दयाबेन वापस आ रही हैं जिससे हर कोई खुश है। इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दयाबेन की वापसी से न सिर्फ जेठालाल बल्कि पूरा गोकुलधान बहुत खुश है।
— Siddharth (@SiddiesRai) June 7, 2022हालांकि यह खुलासा नहीं हो पाया है कि दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी वापसी कर रही हैं या कोई और उन्हें रिप्लेस कर रहा है, फिल्हाल सब इस खबर से खुश हैं कि दयाबेन शो में वापस नजर आएंगी।
आपको बता दें कि वर्ष 2017 में टीवी अदाकारा दिशा वकानी ने मेटरनिटी लीव ली थी। जिसके बाद वह कभी इस टीवी शो में वापस नहीं आईं। ऐसा नहीं है कि सीरियल के मेकर्स ने दिशा की वापसी की कोशिशें नहीं की थी। कई कोशिशों के बाद भी जब दिशा ने सीरियल में वापसी करने से मना कर दिया था। अदाकारा को देखने के लिए फैंस बेकरार थे।