
'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' Director Malav Rajda Launch New Comedy Show 'Professor Pandey Ke Paanch Parivaar'
छोटे पर्दे के बेहद पॉपुलर सीरियल्स की लिस्ट में एक नाम है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'। यह सीरीज 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही है। इस सीरीज का हर कलाकार दर्शकों के दिलों में घर कर गया है। मगर बीते कुछ सालों में इसकी लीड कास्ट में से कुछ सितारों ने शो को अलविदा कह दिया। दिशा वकानी से लेकर शैलेश लोढ़ा तक करीब 12 लोगों ने इस शो को छोड़ दिया। इतना ही नहीं तारक मेहता शो के लीड डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो को छोड़ दिया। डायरेक्टर मालव राजदा ने पिछले साल कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़कर सबको चौंका दिया था। वहीं, अब मालव राजदा ने एक नए सीरियल की घोषणा की है।
मालव राजदा ने किया नए सीरियल का ऐलान
डायरेक्टर मालव राजदा के शो छोड़ने के बाद इस सीरियल के खत्म होने की बातें होने लगीं थी। कहा जा रहा था कि सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जल्द ही दर्शकों को अलविदा कह देगा। अब मालव राजदा ने अपनी नई सीरीज के बारे में ऐलान किया। उन्होंने इसका एक प्रोमो भी शेयर किया। मालव राजदा जल्द ही 'प्रोफेसर पांडे के पंच परिवार' शो के जरिए दर्शकों के सामने आएंगे।
कॉमेडी शो होगा यह नया सीरियल
मालव राजदा ने इसका प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस शो में मुख्य भूमिका में एक्टर संदीप आनंद नजर आएंगे। शो में संदीप आनंद के अलावा, शो के कलाकारों में जय पाठक, सोनू चंद्रपाल, जयश्री सोनी, सोनिया कौर, मधुश्री शर्मा और प्रभा कौर शामिल हैं। यह एक कॉमेडी शो होने वाला है।
राजद ने इसलिए किया 'तारक मेहता' छोड़ने का फैसला
इसी बीच कहा जा रहा है कि लोकप्रिय टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस कार्यक्रम के चलते दर्शकों को अलविदा कह देगा। इस सीरीज के कई कलाकार एक-एक कर छोड़ रहे हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोडक्शन हाउस और मालव राजदा के बीच विवाद हो गया था। कहा जा रहा है कि राजद ने उसके बाद सीरीज छोड़ने का फैसला किया। लेकिन उन्होंने इस पर साफ टिप्पणी की थी।
6 फरवरी से देख पाएंगे ये नया शो
शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में मालव ने कहा था, "मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल छोड़ दिया है। 14 साल तक शो करने के बाद मुझे लगा कि मैं एक कम्फर्ट जोन में चला गया हूं। मैं इससे बाहर निकलना चाहता हूं और खुद को चुनौती देना सबसे अच्छा है। यह 14 साल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं।" बता दें, राजदा का नया शो 6 फरवरी से सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे से दंगल 2 चैनल पर प्रसारित होगा।
यह भी पढ़ें: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'जेठालाल' के लिए दिलीप जोशी नहीं बल्कि ये एक्टर था पहली पसंद! ऐसे हाथ से फिसला रोल
Published on:
26 Jan 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
