1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ‘तारक मेहता..’ में कभी सुनाई नहीं देगा ‘सही बात है’..

आजाद को बचपन से ही एक्टिंग और कविताएं लिखने का शौक था।

2 min read
Google source verification
अब 'तारक मेहता..' में कभी सुनाई नहीं देगा 'सही बात है'..

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के 'डॉ. हंसराज हाथी' अब दुनिया में नहीं रहे। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। इनका असली नाम कवि कुमार आजाद था। डॉ.हाथी इस शो के एक पॉपुलर एक्टर थे। इनका अंदाज बिल्कुल जुदा था।

अब 'तारक मेहता..' में कभी सुनाई नहीं देगा 'सही बात है'..

अब उनका यह निराला अंदाज अब 'तारक मेहता..' मे देखने को नहीं मिलेगा। साथ ही अब इस शो में 'सही बात है' कभी सुनाई नहीं देगा। बता दें कि आजाद को बचपन से ही एक्टिंग और कविताएं लिखने का शौक था।

अब 'तारक मेहता..' में कभी सुनाई नहीं देगा 'सही बात है'..

एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ वह बहुत अच्छे कवी भी रहें हैं। आज़ाद का वजन लगभग 200 किलो था लेकिन बाद में उन्होंने अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था। उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है।

अब 'तारक मेहता..' में कभी सुनाई नहीं देगा 'सही बात है'..

आमिर खान के साथ फिल्म 'मेला' में आजाद ने काम किया। इसके अलावा उन्होंने 'फंटूश', 'ड्यूड्स इन द टेन्थ सेंचुरी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

अब 'तारक मेहता..' में कभी सुनाई नहीं देगा 'सही बात है'..

निजी जिंदगी में वह बेहद भावुक और संवेदनशील इंसान थे। वह छुट्टियों के दिनों में जरुरतमंद बच्चों क साथ वक्त गुजारते थे।