Taarak Mehta के बागा की बावरी का ये रूप पहले नहीं देखा होगा, असल जिंदगी में हैं काफी बोल्ड
नई दिल्लीPublished: Oct 09, 2021 11:36:11 am
शो में बागा की गर्लफ्रेंड बावरी के किरदार में नजर आने वालीं एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया की भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। कई सालों से मोनिका बावरी के किरदार में नजर आ रही हैं।


monika bhadoriya
नई दिल्ली। टीवी पर यूं तो कई शो टेलीकास्ट होते हैं लेकिन सब टीवी पर प्रसारित होने वाला हिट कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। यह शो लोगों के दिलों में बस चुका है। यह टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है और आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं। पिछले 13 सालों से यह शो लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो को न सिर्फ बड़े बल्कि हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। शो में नजर आने वाला हर किरदार लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। वहीं, शो में बागा की गर्लफ्रेंड बावरी के किरदार में नजर आने वालीं एक्ट्रेस मोनिका भदोरिया की भी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है।