TV न्यूज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ये एक्टर जल्द बनेगा दूल्हा, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Sachin Shroff Marriage: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लेखक तारक मेहता का किरदार निभाने वाले सचिन श्रॉफ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 25 फरवरी 2023 को अपनी दुल्हनियां संग सात फेरे लेंगे एक्टर। जूही परमार के एक्स हस्बैंड हैं सचिन और उन दोनों की 10 साल की एक बेटी भी है समायरा।

2 min read
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame Sachin Shroff Marriage

Sachin Shroff Secret Marriage: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा 14 सालों से लोगों को एंटरटेन करता आया है। इस शो की लोगों के बीच काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जब इस शो की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है तो जाहिर सी बात है कि सीरियल में काम करने वाले लीड एक्टर्स की फैन फॉलोइंग तो सोशल मीडिया पर कहीं ज्यादा होगी। इस शो तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर सचिन श्रॉफ को फैंस बेहद पसंद करते हैं। जब से एक्टर की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आई है तभी से फैंस यह जानने के लिए बेकरार है कि सचिन आखिर किससे और कब शादी करने वाले हैं। आपको बता दें कि सचिन की पहली शादी एक्ट्रेस 'जूही परमार' (Juhi Parmar) से 2009 में हुई थी। लेकिन अब उनका तलाक हो चुका है। जूही और सचिन की एक 10 साल की बेटी भी है जिसका नाम समायरा है। जूही से तलाक लेने के बाद अब सचिन का दिल किसी और के लिए धड़कने लगा है। यही वजह है कि सचिन जल्द ही 25 फरवरी को सात फेरे लेने वाले है।


(Sachin Shroff Marriage) सूत्रों की मानें तो 'सचिन श्रॉफ' (Sachin Shroff) 25 फरवरी को मुंबई में अपनी एक खास फैमिली फ्रेंड के साथ शादी करने जा रहें हैं। उनकी यह शादी पूरी तरह से अरेंज मैरिज होगी। सचिन ने अपनी होने वाली दुल्हनियां की पहचान को गुप्त रखा है, क्योंकि वह चाहते ही कि उनकी शादी में किसी भी तरह की कोई अड़चम ना आए। उनकी होने वाली वाइफ के बारें में इतना जरूर पता चल पाया है कि वह टीवी इंडस्ट्री से नहीं है। इतना जरूर है कि वगह सचिन के साथ अक्सर रील्स बनाया करती हैं।

यह भी पढ़ें : 3 मिनट में 184 सेल्फी, अक्षय कुमार ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

सचिन की यह शादी अरेंज्ड मैरिज है। सचिन की होने वाली दुल्हनियां दोनों एक-दूजे को कई सालों से जानते हैं। यहां तक की दोनों की फैमिली एक-दूसरे की फैमिली को अच्छे से जानती है। जूही से 2018 में तालाक ले चुके सचिन अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं। यही वजह है कि अब वह शादी करने जा रहें हैं।


यह भी पढ़ें : आदिल के काले चिट्ठे खोलेंगी राखी सावंत, शर्लिन चोपड़ा के साथ मिलकर बनाया ये जबरदस्त प्लान

सचिन श्रॉफ ने कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स में काम किया है। उनका और जूही का टीवी सीरियल 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) में साथ काम किया था। यह एक रिएलिटी शो था। इसके साथ ही सचिन ने तई ओटीटी वेब सीरिज और फिल्मों में भी काम किया है। टीवी सीरियल्स 'सिंदूर तेरे नाम का', 'सात फेरे: सलोनी का सफर', 'नाम गुम जाएगा' और 'परमावतार श्री कृष्ण' जैसे सीरियल्स में बेहतरीन अभिनयर करके फैंस का दिल जीत चुके हैं। हालिया फिल्म की बात करें तो सचिन ने सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ फिल्म 'एक्सएल' 'XL' में भी काम किया है। सचिन को हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में 'तारक मेहता' (Tarak Mehta) की भूमिका निभाने के लिए शैलेश लोढ़ा की जगह लिया गया है।

यह भी पढ़ें : पठान की 1003 करोड़ के बाद भी जारी है ताबातोड़ कमाई, फिर भी इन 4 फिल्मों से पिछड़ी

Updated on:
22 Feb 2023 06:17 pm
Published on:
22 Feb 2023 06:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर