17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सुंदर संग वापस आ रही हैं दया बेन, ख़बर सुन झूम उठे जेठालाल

सब टीवी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 07, 2019

Disha Vakani

'तारक मेहता का..' में दयाबेन की वापसी को लेकर आई दुखद खबर, टूट जाएगा लाखों फैंस का दिल

नई दिल्ली। कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारें में बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ख़बर के मुताबिक शो में बहुत जल्द दयाबेन की एन्ट्री होने वाली है। पिछले कई एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि जेठालाल को अपनी पत्नी दया की याद सता रही है। वो दया को बहुत मिस कर रहे हैं। अभी हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में जेठालाल ने गणेशोत्व के रंगारंग कार्यक्रम में दया को बहुत याद किया। लेकिन अब जल्द ही उनकी दयाबेन गोकुल धाम में धमाकेदार एंट्री मारने वाली हैं। इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी चैनल की तरफ से साझा किया जा चुका है।

दरअसल, सब टीवी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें जेठालाल दया के बिना उदास बैठे हुए हैं। उनको उदास देखकर सोसाइटी की महीला मंडल सुंदर को कॉल करती हैं।प्रोमो में जेठालाल सुंदर से कहते हैं कि दया के बिना मैं गरबा नहीं करूंगा। वहीं सुंदर दया को गोकुल धाम लाने की बात करता है। इस छोटे से प्रोमो से ये बात तो साफ है कि बहुत जल्द ही दयाबेन की धमाकेदार एंट्री होने वाली है।

बता दें दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं। वो तब मैटरनिटी लीव पर गई थीं और इसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की। उनके जाने के बाद से ही शो की टीआरपी भी चली गई थी। ऐसे में मेकर्स को अपने शो का चार्म बनाए रखने के लिए किसी बड़े धमाके की जरूरत थी ऐसे में दयाबेन की वापसी से बड़ा धमाका ऐर क्या हो सकता है।