
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : बबिता ने तोड़े जेठा लाल से सभी रिश्ते नाते
मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोकुलधाम सोसायटी के निवासियों के बीच अपनी मातृभाषा को लेकर जंग इतनी तेज छिड़ी हुई है कि उसकी आग बबिता और जेठा लाल के बीच भी लग गई है, जिसकी वजह से बबिता ने जेठा लाल को बोल दिया है कि अब वो उनसे कभी बात नहीं करेंगी। इस तरह बबिता जी का नाराज़ हो जाना, जेठा लाल के लिए किसी बड़ी सजा से कम नहीं है।
दरअसल, गोकुलधाम सोसायटी के सभी निवासियों में अपनी अपनी मातृभाषा को लेकर एक अलग तरह से जंग छिड़ गई है और सभी ने तय किया कि वह सब अपने मातृभाषा में ही बात करेंगे। जेठा लाल बबिता जी को कुछ बोलते है और अय्यर उस बात को बंगाली में कोई अलग मतलब बनाकर बबिता जी को बोल देते है, जिसे सुनकर वह आग बबूला हो जाती है।
अय्यर अवसर का उपयोग करता है और बबीता को उकसाता है कि जेठा लाल ने गुजराती में उसका अपमान किया। अय्यर और बबिता जी का संवाद बंगाली में होने के कारण जेठा लाल असमंजस में पढ़ जाते है। इस तरह अलग अलग भाषा ने सभी के बीच आग फैला दी है।
Published on:
26 Feb 2020 08:40 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
