23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बिहार के मारवाड़ी युवा मंच को किया स्वच्छ्ता सेनानी पुरस्कार से सम्मानित

शो में टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनाडकत कहते है कि, 'मारवाड़ी युवा मंच ने 60 शाखाओं के अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से और 3000 से अधिक सदस्यों की सहायता से अनेक सामाजिक मुद्दों पर अभियान चलाए हैं।

2 min read
Google source verification
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बिहार के मारवाड़ी युवा मंच को किया स्वच्छ्ता सेनानी पुरस्कार से सम्मानित

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने बिहार के मारवाड़ी युवा मंच को किया स्वच्छ्ता सेनानी पुरस्कार से सम्मानित

मुंबई। बिहार का मारवाड़ी युवा मंच, 'माय क्लीन इंडिया कांटेस्ट' के तहत, तारक मेहता का उल्टा चश्मा (टीएमकेओसी) के स्वच्छ्ता सेनानी पुरस्कार का विजेता बन गया है। खगारिआ में स्थित, यह स्व-सहायता युवा संगठन है जो राज्य भर में सामाजिक पहल और विशेष रूप से स्वच्छ भारत आंदोलन को संचालित करते हैं। यह पुरस्कार टीएमकेओसी के राष्ट्रव्यापी 'माय क्लीन इंडिया' अभियान का हिस्सा है जिसे 2 अक्टूबर, 2014 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आरंभ किया था।

शो में टप्पू का रोल निभाने वाले राज अनाडकत कहते है कि, 'मारवाड़ी युवा मंच ने 60 शाखाओं के अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से और 3000 से अधिक सदस्यों की सहायता से अनेक सामाजिक मुद्दों पर अभियान चलाए हैं। इस संगठन ने स्वच्छता, एम्बुलेंस सेवाओं, ऑक्सीजन मशीने का विस्तार, रक्तदान, नशामुक्ति और कैंसर के प्रति जागरूकता सहित अन्य गतिविधियों पर भी संचालन किया है।

शो में सोनू का रोल निभाने वाली पलक सिधवानी कहती है कि, “2014 से, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस अभियान को बढ़ावा देने और शो के माध्यम से स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है। हाल ही हमने एक कॉफी टेबल पुस्तक को प्रकाशित किया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वयं लॉन्च किया था, जिसमें इस अभियान द्वारा किये हुए प्रयास और हमारे पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं और उनके कामो का विशेष उल्लेख है।'

आपको बता दें कि 2014 में स्वच्छता अभियान में नागरिकों को शामिल करने के उद्देश्य से, प्रधान मंत्री ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम को स्वच्छ भारत अभियान के राजदूत के रूप में नामांकित किया। शो के कलाकारों सहित पूरी टीम को अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी की गई। स्वच्छ्ता सेनानी पुरस्कार शो के निर्माता असित मोदी ने शुरू किया।