
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
मुंबई। डेली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) में पलक सिधवानी Palak Sidhwani प्रवेश कर रही हैं। वो भिड़े और माधवी की बेटी ‘सोनू’ का किरदार निभाएंगी। taarak mehta ka ooltah chashmah के सबसे महत्वपूर्ण और चहेते किरदार के रूप में सोनू अपनी पढ़ाई के लिए दूर रहती थीं। अब वो अपने माता-पिता को सरप्राईज़ देने के लिए गोकुलधाम सोसायटी वापस आ रही हैं।
शो के हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड्स में सोनू की झलकियां दिखी थीं, जिसमें वो फोन पर गोली से बात कर रही हैं और अपनी अघोषित वापसी के साथ अपने माता-पिता को सरप्राईज़ देने के लिए टप्पू सेना की मदद मांग रही हैं। सोनी की वापसी की खबर शो के लिए काफी आकर्षक लम्हा है, जिसने हाल ही में 20 अगस्त, 2019 को 2800 हैप्पीसोड्स पूरे किए हैं।
पलक सिधवानी ने कहा, ‘मैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ। मैं नीला टेलीफिल्म्स, खासकर असीत सर की आभारी हूँ, जिन्होंने मुझमें विश्वास किया और मुझे सोनू के किरदार के लिए चुना। इस शो का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं बचपन से से यह शो देखती आई हूँ और इसने मुझे बहुत हंसाया है। मुझे पता है कि अब मैं भी लोगों को हंसाऊँगी। यह भावना इतनी अच्छी है कि इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। मैं सोनू के किरदार में ढलने की पूरी कोशिश करूंगी और टप्पू सेना तथा गोकुलधाम सोसायटी Gokuldham Society का हिस्सा बन जाऊंगी।’
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने पिछले माह 28 जुलाई को 12 वें वर्ष में प्रवेश किया। यह शो आज भी लोगों को वैसे ही हंसा रहा है, जैसे यह 10 साल पहले हंसाता था। शो के मेकर्स का दावा है कि यह शो दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाला फैमिली कॉमेडी शो है।
View this post on InstagramA post shared by Palak Sidhwani (@palaksidhwani) on
नीला टेलीफिल्म्स के असीत कुमार मोदी ने कहा, ‘हम TMKOC और गोकुलधाम परिवार में में पलक का वापस स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि वह दर्शकों को बहुत हंसाएगी और हमें लगता है कि पलक की मौजूदगी से गोकुलधाम एवं टप्पू सेना में सोनू के किरदार का आकर्षण और बढ़ेगा।’
Published on:
23 Aug 2019 10:57 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
