
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' : Popatlal अब नहीं रहे तूफान एक्सप्रेस के पत्रकार
मुंबई। नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के गोकुलधामवासी हो गए है पोपटलाल ( Popatlal ) के लिए परेशान। सोसाइटी के सभी सदस्य पिछली शाम को तय करते है कि अगले सुबह सभी एक साथ काम के लिए रवाना होंगे। पोपटलाल जो अपने काम पर जाने के लिए उत्साहित हो रहे थे, पर अचानक हो गायब हो गए। सभी उन्हें ढूंढ़ ही रहे होते कि वह अचानक से कंपाउंड में पहुंच जाते हैं। चेहरे पर निराशा लिए, पोपटलाल सभी को सूचित करते है कि उनके कार्यालय ने उन्हें नौकरी से निकालने का फैसला किया है और वह अब तूफ़ान एक्सप्रेस के वरिष्ठ युवा पत्रकार नहीं रहे।
नौकरी छूटने की वजह से काफी परेशान
यह सुनकर सोसाइटी के सभी सदस्य चुप हो जाते हैं और फिर उन्हें दिलासा देने की कोशिश करते हैं। सभी को लगता है कि पोपटलाल अपनी नौकरी छूटने की वजह से काफी परेशानी से गुजर रहे होंगे। क्योंकि वह नौकरी उनके लिए सिर्फ एक नौकरी नहीं थी बल्कि उनके आत्मसम्मान की बात थी। पोपटलाल, जो अन्यथा हर चीज के बारे में बहुत उत्साहित होते हैं, पर अब काफी निराशा महसूस कर रहे हैं। और इसी विचित्र स्थिति में, पोपटलाल ऐसी घोषणा करते है कि वह सब कुछ पीछे छोड़ कहीं दूर चले जायेंगे।
क्या सच में पोपटलाल छोड़कर जायेंगे गोकुलधाम
सौभाग्य से पूरा गोकुलधाम परिवार पोपटलाल के साथ खड़ा है। वे समझते हैं कि नौकरी खोना पोपटलाल के लिए एक बड़ा झटका है और पोपटलाल को उन्हें उनके सहारे की आवश्यकता है। पोपटलाल को बेहतर महसूस कराने के लिए गोकुलधामवासी क्या करेंगे? क्या सच में पोपटलाल छोड़कर जायेंगे गोकुलधाम सोसाइटी? क्या होगा पोपटलाल का आखरी फैसला? यह तारक मेहता के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।
Published on:
12 Nov 2020 11:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
