
taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-tanya-gupta-went-to-pub-after-marriage
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) की एक्ट्रेस तान्या गुप्ता ( Tanya Gupta ) ने हाल में अपने बॉयफ्रेंड सूरज ( Suraj ) से शादी कर ली। उन्होंने धूम-धाम से शादी रचाई। सामने आई तस्वीरों में वह शादी के लंहगे और आभूषणों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि शादी के बाद उन्होंने अामतौर पर निभाए जाने वाले रीति रिवाजों से दूर बिंदास अंदाज में अपने लाइफ के सबसे बड़े दिन को सेलिब्रेट किया।
View this post on InstagramA post shared by Tanaya Gupta (@tanayagupta09) on
दरअसल तान्या सात फेरे लेने के ठीक बाद पब पहुंच गईं। जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस किया। एक्ट्रेस के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे कभी यह नहीं लगा था कि मैं मिथकों को तोड़ रही हूं जबतक मैंने खुद पर ध्यान नहीं दिया कि शादी के फेरो के ठीक बाद में ट्रेडिशनल लुक में बार में दाखिल हो रही हूं।'
उन्होंने कहा, 'कहा जाता है कि बिना प्लानिंग करे किए काम अक्सर हमारी यादें बन जाती हैं। जब मैंने खुद को शादी के जोड़े में पब में मस्ती करते हुए पाया तो मैंने इसपर पूरी तरह से विश्वास कर लिया।'
Published on:
20 Apr 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
