
disha vakani
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के किरदार को लेकर पिछले काफी दिनों से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कभी खबरें आ रही है कि दिशा वकानी वापसी कर रही हैं तो कभी उनकी जगह दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करने की खबरें आ रही हैं। दिशा वकानी शो का एक पॉपुलर और जाना पहचाना चेहरा हैं। वो दयाबेन के किरदार में बिल्कुल सही बैठती हैं, क्योंकि जेठा और दिशा के बीच बेहतरीन कॉमेडी होती है। अब खबर आ रही हैं कि दिशा वकानी शो में वापसी नहीं कर रही हैं और निर्माताओं ने उनकी जगह सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम विभूति शर्मा को अप्रोच किया गया है।
दयाबेन बनने के लिए विभूति ने दिया मॉक टेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्ट्रेस विभूति शर्मा ने दयाबेन के किरदार के लिए मॉक टेस्ट दिया है। दयाबेन के लुक को विभूति ने बहुत अच्छे से अपनाया और उनका किरदार भी बहुत अच्छे तरीके से प्ले किया। ऐसे में खबरें आ रही हैं मेकर्स उन्हें दयाबेन के किरदार के लिए साइन कर सकते हैं।
अमी त्रिवेदी को भी किया गया था अप्रोच
बता दें कि पहले दयाबेन के किरदार के लिए 'पापड़ पोल' की एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को अप्रोच किया गया था। लेकिन बाद में एक्ट्रेस और मेकर्स दोनों ने इन खबरों का खंडन किया। अमी ने कहा, 'मुझे इस रोल के लिए कभी अप्रोच नहीं किया गया है। लेकिन मेरे दोस्त मुझसे कह रहे हैं कि ये रोल मुझे करना चाहिए। अभी मुझे रोल ऑफर नहीं हुआ है। ना ही मेकर्स ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की है।'
सितंबर 2017 से गायब हैं दयाबेन
बता दें कि पिछले दिनों मेकर्स ने कंफर्म किया था कि अब वे दिशा वकानी का इंतजार नहीं करेंगे। क्योंकि वह दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो से गायब हैं।
Updated on:
04 Jul 2019 10:33 am
Published on:
04 Jul 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
