
babita aka munmun dutta
हाल ही में जम्मू-किश्मीर में हुए पुलवामा हमले ने सभी को आहत किया। इसको लेकर हर किसी ने अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी आैर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एेसे में टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता का ऐसा बयान सामने आया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं।
दरअसल, मुनमुन दत्ता के ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, 'यह घटना कोई बड़ी बात नहीं, हमारे देश के जवान फौज में जाते ही इसलिए हैं।' उनके इस ट्वीट के बाद सभी हैरान रह गए। वहीं अब ऐक्ट्रेस मुनमुन ने ट्वीट कर अपने इन बयानों को फेक बताया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो भी हैं, उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की धमकी भी दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन दत्ता (बबीता जी) ने ट्वीट कर कहा है, 'पुलवामा अटैक पर मेरे इस फेक कोट्स पर मेरी अचानक नजर पड़ी। ट्विटर पर लोग सच्चाई जानते हैं और मेरे ट्वीट्स भी उन्होंने देखे होंगे, लेकिन यह तो अति हो गई। मैं इनके खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की तैयारी कर रही हूं। यकीनन कुछ 'बेवकूफ' बेरोजगार लोग मेरे नाम से कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना चाह रहे होंगे।'
Published on:
26 Feb 2019 12:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
