देखिए आपके पसंदीदा शो तारक मेहता के उल्टा चश्मा के ये किरदार बचपन में कैसे दिखते थे
नई दिल्लीPublished: Oct 13, 2021 02:25:10 pm
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ये काफी सालों से लोगों का पसंदीदा टीवी सीरियल में से एक रहा है। इस सीरियल से जुड़े किरदारों के बचपन की तस्वीरों की झलक आपको भी लेनी चाहिए।


tmkoc
नई दिल्ली। आपको बताते चलें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार 13 सालों से टीवी में आ रहा है। बीते 13 सालों से लेकर अभी तक ये लोगों का पसंदीदा टीवी सेरिअल्स में से एक रहा है। वहीं इसमें कॉमेडी के साथ-साथ और भी रोजमर्रा की लाइफ से जुड़ी हुई कई सारी चीजें हैं। जो बच्चओं से लेकर बड़ों तक को लुभाती है। इस पसंदीदा टीवी सीरियल में समाजाकि कुरीतियों के बारे में भी दिखाया गया है। कि उनसे कैसे हमे लड़ना है और समाज में कैसे सुधार लेकर आना है।
तो आप भी अपने पसंदीदा करैक्टर की बचपन की फोटोज को देखिए।