20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुर्का पहनकर मस्जिद पहुंचीं एक्ट्रेस, फिर बोलीं- मुझे हिन्दू होने पर गर्व लेकिन…

Tarak Mehta ka ooltah chashmah Actress Munmun Dutta: मुनमुन दत्ता इन दिनों UAE में हैं, जहां वह कई मस्जिदों में भी गईं।

2 min read
Google source verification
munmun.jpg

पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी के किरदार से मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता इन दिनों UAE में हैं। यहां मुनमुन दत्ता अबु धाबी और दूसरे शहरों की बड़ी मस्जिदों को भी देखने पहुंचीं।

mumun.jpg

मुनमुन दत्ता ने मस्जिद से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें मुनमुन काली बुर्के जैसे ड्रेस पहने हुए हैं। जिसमें वो सिर से पैर तक ढकी हुई हैं। मुनमुन के बुर्के जैसी ड्रेस पहनने पर कुछ यूजर्स ने उनके लिए खराब कमेंट भी किए हैं। हालांकि इसका जवाब मुनमुन ने दे दिया है।

mumnumhg.jpg

मुनमुन ने ये तस्वीरें शेयर करते हु लिखा है, इस पर बेवकूफी वाले सवाल पूछे जाएंगे तो मैं बता दूं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं। मैं फिलहाल एक दूसरे देश में हूं। मैं जहां पर हूं वहां की तहजीब का सम्मान जरूर करूंगी।

munmun_dut.jpg

मुनमुन ने लिखा है अगर मैं ये चाहती हूं कि दूसरे धर्म के लोग मेरे धर्म और मान्यताओं का सम्मान करें तो मुझे भी ऐसे करना होगा। ऐसे में मैं जिस जगह हूं, उसका सम्मान करते हुए कपड़े पहने हुए हूं।

munmun_dutta.jpg

मुनमुन दत्ता ने साल 2004 में जी टीवी के शो 'हम सब बाराती' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई शो में काम किया। उनको सबसे ज्यादा पहचान 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में निभाए बबीता अय्यर के किरदार से मिली।