25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

tarak mehta ka ooltah chashmah: सीन शूट करते हुए बुरी तरह घायल हुए चंपक चाचा! शो में अब नहीं दिखेंगे…

(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'चंपक चाचा' उर्फ मशहूर टीवी अभिनेता अमित भट्ट (Amit Bhatt) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 18, 2022

show_sab_taarakmehta_ep3110_landscape_thumb.jpg

(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'चंपकलाल','चंपक चाचा' या कहें 'बापूजी' उर्फ मशहूर टीवी अभिनेता अमित भट्ट (Amit Bhatt) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि अभी अमित को आराम की जरूरत है। इसलिए हो सकता है कुछ दिन वह टीवी शो में न नजर आएं।

सीन शूट करते वक्त खोया संतुलन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही एक एपिसोड में अमित को भागना था। लेकिन अभिनेता उस सीन को करते हुए अपना संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए। इस दौरान वह बुरी तरह से घायल हो गए। डॉक्टरों ने अब उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। अभिनेता फिलहाल शो की शूटिंग नहीं कर रहे और मेकर्स भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।

दिलीप जोशी निभा रहे मुख्य किरदार
गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इंडियन टेलीविजन जगत का सबसे लंबा और पॅापुलर टीवी शो है। इस शो का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॅार्ड में भी दर्ज है। इसमें जेठालाल की भूमिका सिनेमा और टीवी जगत के मशहूर स्टार दिलीप जोशी निभा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की अमित भट्ट असल जिंदगी में अपने ऑन-स्क्रीन बेटे दिलीप जोशी से छोटे हैं।