28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंजली भाभी ने क्यों छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो? एक्ट्रेस ने खुद बताई बड़ी वजह

सबसे पहले शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी अका दया भाभी ने शो को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण ने भी शो छोड़ दिया था। वहीं, अब अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता ने भी शो को टाटा बाय-बाय कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Neha Mehta

Neha Mehta

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। टीवी पर कितने ही सीरियल्स आए और गए लेकिन तारक मेहता शो की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। लेकिन पिछले कुछ दिनों इसके कई एक्टर्स ने शो छोड़ दिया है। सबसे पहले शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी अका दया भाभी ने शो को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण ने भी शो छोड़ दिया था। वहीं, अब अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता ने भी शो को टाटा बाय-बाय कर दिया है।

नेहा मेहता तारक मेहता के शो से पिछले 12 साल से जुड़ी थीं। ऐसे में उनके शो छोड़ने के बाद उनके फैंस का दिल टूट गया है। लेकिन अब नेहा मेहता ने अपना शो छोड़ने की वजह बताई है। नेहा मेहता ने कहा कि मुझे ये लगा कि अब आगे बढ़ना चाहिए। मुझे फिल्मों और वेब सीरीज जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी काम करना चाहिए। क्योंकि जब किसी प्रोजेक्ट से काफी लंबे समय तक जुड़े रहते हैं तो आप कम्फर्ट जोन में आ जाते हैं। पिछले कई सालों से मेरे पास कई सारे ऑफर्स आए लेकिन मैंने इसलिए उनको नहीं हां कहा क्योंकि मुझे लगा कि ये शो मेरा परिवार है।

नेहा मेहता ने आगे कहा, मैं पिछले कुछ समय से शो को छोड़ना चाहती थी। जैसा कि हमारे शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी कहते हैं कि द शो मस्ट गो ऑन। मेरा इस शो 12 साल का लंबा सफर रहा है। नेहा मेहता ने कहा कि वह असित मोदी की काफी इज्जत करती हैं और अगर वह उन्हें वापस बुलाते हैं तो वह इस बारे में सोच सकती हैं। आपको बता दें कि नेहा मेहता के बाद अब अंजलि भाभी का किरदार सुनैना फौजदार निभाएंगी। वहीं, रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में अब बलविंदर सिंह सूरी दिखाई देंगे। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें दोनों नए एक्टर्स नजर आ रहे हैं।