21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस्वी प्रकाश ने किया खुलासा, छोटी गाड़ी में इसलिए ट्रैवल नहीं करने देते हैं करण कुंद्रा, शॉकिंग है वजह!

छोटे पर्दे की मश्हूर अभिनेत्री और 'स्वरागिनी' फेम अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने शुक्रवार को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। तेजस्वी टीवी के मोस्ट कन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 की विनर भी रह चुकी हैं। इस शो में इन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला और इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 11, 2022

tejasswi prakash revealed karan kundrra does not allow do this thing

tejasswi prakash revealed karan kundrra does not allow do this thing

तेजस्वी अक्सर चर्चा में रहती हैं। आए दिन इनके वी़डियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। दोनों गोवा के रिए रवाना हो रहे थे। इन दोनो की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं। जल्द ही दोनों रियलिटी शो डांस दीवाने में नजर आने वाले हैं। ये एपिसोड बेहद खास रहने वाला है। इस दौरान करण और तेजस्वी एक साथ ये शो होस्ट करते नजर आएंगे, इस दौरान कई ऐसे सवालों के जवाब और ऐसे राजों से पर्दा भी उठेगा जो सभी को हैराम कर देंगे।

हाल ही में मेकर्स ने एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें आप करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एक साथ इस शो को होस्ट करते हुए देख सकते हैं। जो प्रोमो वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है उसमें आप करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को साथ में एक गेम खेलते हुए देख सकते हैं। इस गेम में दोनों को एक दूसरे के सीक्रेट बताने हैं।

प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाजा जा सकता है कि एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। प्रोमो में Marzi Pestonji और नीतू कपूर नजर आ रहे हैं। दोनों शो क होस्ट करेंगे। दोनों कपल के साथ रैपिड फायर खेलते हैं, जिनके जवाब में कपल कई राजों से पर्दा उठाते हैं। दोनों में से जो भी पहले जवाब देगा उसे अपने पार्टनर को किस करने का मौका मिलेगा। नीतू कपूर ने पहले पूछा कि दोनों में से कौन सोशल मीडिया पर ज्यादा पॉपुलर है। इस सवाल का करण कुंद्रा ने देते हुए तेजस्वी का नाम लिया।

इसके बाद मर्जी ने कपल से पूछा कि कौन ज्यादा इनसिक्योर और जेलस है तो तेजस्वी और करण दोनों ही खुलकर हंस पड़े। फिर तेजस्वी ने करण का नाम लेते हुए बताया कि करण के पास 2 गाड़ियां हैं, एक बड़ी और एक छोटी, लेकिन वह कभी भी तेजस्वी को छोटी गाड़ी में किसी के साथ ट्रेवल नहीं करने देते हैं क्योंकि उसमें जगह कम होती है। इसके बाद नीतू और मर्जी ने कहा- ये तो जेलिसी की हाइट है।

आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपना 29वां बर्थडे गोवा में सेलिब्रेट किया है, जहां इस मौके पर उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी साथ थे। तेजस्वी के बर्थडे सेलिब्रेशन की भी कई तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में वह करण के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए केक कटिंग करती नजर आ रही थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश कलर्स चैनल के नागिन 6 में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आती हैं। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि तेजस्वी प्रकाश बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से अपना डेब्यू कर सकती हैं।