मुंबई। बुआ के रूप में घर-घर लोकप्रिय अभिनेत्री उपासना सिंह ने कलर्स का साथ छोड़ दिया है। कॉमेडी नाइट लाइव शो को कोर्ट तक घसीटने की धमकी देनेवाली बुआ अपनी पुरानी टीम को जल्द ही जॉइन करने वाली हैं। जी हां, 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में कपिल की बुआ का किरदार अदा करने वाली उपासना सिंह सोनी चैनल के शो 'द कपिल शर्मा शो' में एंट्री कर रही हैं। 'द कपिल शर्मा शो' की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस ने इस बात की पुष्टि एक ट्वीट के जरिए की है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'देखें कौन लौट आया है, वाह उपासना जी और नसीम जी, 'द कपिल शर्मा शो' की मस्ती इस रविवार डबल होने वाली है। प्रीति के ट्वीट से यह साफ है कि उपासना के साथ-साथ जाने-माने कॉमेडियन नसीम भी कपिल के कॉमेडी गैंग में शामिल होने जा रहे हैं।