28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा शो में दिखे आशिकी के स्टार्स, फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को पहचानना हुआ मुश्किल

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) में आए फिल्म आशिकी (Aashiqui) के स्टार्स फिल्म आशिकी की हिरोइन को पहचानना हुआ मुश्किल राहुल रॉय, दीपक तिजोरी के साथ दिखीं अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal)

2 min read
Google source verification
kapil_3-555_020320103324.jpg

नई दिल्ली | साल 1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी (Aashiqui) तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं। इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि राहुल रॉय को भी दर्शकों ने पसंद कर ही लिया था। दो प्यार करने वालों की गहराई और दर्द को दिखाती फिल्म आशिकी को जल्द ही 30 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में इस बार फिल्म की पूरी स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)में पहुंची और ढेर सारी मस्ती की। इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेस रही अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) को पहचानना मुश्किल हो रहा है।

कपिल शर्मा के शो में एक्टर राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी पहुंचे और सभी ने पुरानी यादे ताज़ा की। जो फोटो सामने आई है उसमें अर्चना पूरन सिंह भी दिखाई दे रही हैं। शो के दौरान राहुल रॉय और दीपक तिजोरी की केमेस्ट्री लाजवाब देखने को मिली। राहुल रॉय (Rahul Roy) की दीपक तिजोरी को किस करते हुए फोटो भी वायरल हो रही है। इसके अलावा राहुल रॉय ने गिटार बजाते हुए फिल्म आशिकी (Aashiqui) के गाने भी गाए।

फिल्म आशिकी (Aashiqui) के स्टार्स का लुक अब बिल्कुल बदल चुका है। दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) और राहुल रॉय को दाढ़ी आ चुकी है, वहीं फिल्म की हिरोइन अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) को तो पहचानना ही मुश्किल हो रहा था। काफी लंबे समय बाद वो दर्शको के बीच दिखाई देंगी। फिल्म आशिकी को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था।

बता दें कि अनु अग्रवाल के ज़िंदगी में एक ऐसा भयानक हादसा हो गया था जिसने उनके पूरे जीवन को बदलकर रख दिया। उसके बाद अनु गुमनामी की ज़िंदगी जीने लगीं। साल 1999 में उनके साथ एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था जिसके बाद अनु की याददाश्त तक चली गई थी। हालत इतनी खराब हो गई थी कि वो कोमा में चली गईं। कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब उनको होश आया तब वो काफी कुछ भूल चुकी थीं और चलने फिरने में भी असमर्थ थीं। उनको इस हादसे से निकलने में लगभग तीन साल लग गए। हालत में कुछ सुधार होने के बाद अनु ने सन्यास लेकर योगा टीचर बनने का फैसला लिया और पूरी प्रॉपर्टी दान कर दी। अनु आजकल बिहार के मुंगेर जिले में रहती हैं। वहीं वो बच्चों को जीवन की गहसाई और योग के बारे में बताती हैं।