10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की अली असगर ने बताई असली वजह, सालों बाद किया बड़ा खुलासा

'द कपिल शर्मा शो' में कई किरदार ऐसे हैं जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। ये शो काफी लंबे समय से हिट रहा है। लेकिन इस शो में कई किरदार ऐसे भी रहे हैं जो अब शो में दिखाई नहीं देते हैं। इनमें से एक कलाकार का नाम अली असगर है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 08, 2022

'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की अली असगर ने बताई असली वजह, सालों बाद किया बड़ा खुलासा

'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की अली असगर ने बताई असली वजह, सालों बाद किया बड़ा खुलासा

द कप‍िल शर्मा शो में ऐसा कोई चेहरा नहीं जिसे लोग नहीं पहचानते हों। शो में दादी के रोल से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले कॉमेड‍ियन-एक्टर अली असगर भी शो के ऐसे ही एक सदस्य रहे हैं। कप‍िल शर्मा और उनकी टीम के साथ कुछ मतभेद के चलते अली ने पांच साल पहले 2017 में शो छोड़ दिया था।

आज भी लोग उन्हें कपिल शर्मा शो के पुराने एपीसोड में देखकर बहुत ज्यादा खुश होते हैं लेकिन अचानक से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। दादी का किरदार लोगों को इतना ज्यादा पसंद था जब उन्होंने इस शो को छोड़ा तो लोगों के दिल ही टूट गए। वहीं अब हाल ही में अली असगर ने खुलासा किया कि उनके अचानक शो को छोड़ने की वजह क्या थी।

शो से एग्ज‍िट करने के बाद अली ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया था। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अली असगर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से छोड़ा। एक्टर ने कहा- 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे मौके आते हैं जब आप दोराहे पर खड़े होते हैं। उस वक्त आपको कड़ा फैसला लेना होता है। मैं शो को और स्टेज को मिस करता हूं। हमने एक टीम तरह काम किया था।'

एक्टर ने आगे कहा- ‘पर एक समय आया जब प्रोफेशनल तौर पर मुझे लगा कि अब बहुत ज्यादा हो गया है। क्रिएट‍िव डिफरेंसेज की वजह से मैंने शो छोड़ा क्योंक‍ि मेरा कैरेक्टर स्थ‍िर हो गया था। मेरा काम रुक सा गया था। उसमें इंप्रूवमेंट का कोई स्कोप नहीं था।'

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है बॉलीवुड और हॉलीवुड में अंतर, क्यों बॉलीवुड सितारें देखते हैं हॉलीवुड में जाने का सपना और हो जाते हैं छोटे-मोटे रोल करने को तैयार

अली असगर ने हाल में दिए गए इंटरव्यू में बताया कि वो ओटीटी शोज नहीं करेंगे। अली ने कहा- 'कॉमेडियन की इमेज बहुत मजबूत होती है। मुझे नहीं लगता कि लोग मुझे दूसरे किसी रोल में देखना पसंद करेंगे। मैंने टीवी पर कुछ किरदार निभाए हैं लेकिन ओटीटी एक रियलिटी जोन है।'

वही उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए बताया कि स्टीर‍ियोटाइप से उन्हें परवाह नहीं है। वे फ्लो में अपना काम करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने कई प्रकार के किरदार निभाए हैं। मैं लोगों को समझा नहीं सकता। मैं सिर्फ उन्हें बता सकता हूं कि मैं वर्सेटाइल हूं तथा मुझे अपने प्रोजेक्ट में काम दें। खैर, मैंने जो किया उससे मैं संतुष्ट हूं।'

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने Women's Day के खास मौके पर अपने खास अंदाज से जीता मां और महिलाओं का दिल, देखें वीडियो