
Kapil Sharma
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी हाजिर जवाबी के लिए पहचाने जाते हैं। उनका माइंड इतना शार्प है कि पता चलता वह किस बात किस तरह तोड़-मरोड़कर कह दें। वह अपनी इसी खूबी के चलते टीवी इंडस्ट्री में आज राज कर रहे हैं। हाल ही में कपिल शमा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में स्टार सिद्घार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा पहुंचे थे तो कपिल अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और परिणीति करने लगे मजाक। सबके सामने कपिल ने परिणीति के जीजा यानी निक जोनस को लेकर ऐसा कुछ कह डाली कि खुद परी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।
View this post on InstagramJab guests bhi Kapil jaise hi haazirjawab ho toh mazaa hi aa jata hai! Miliye Parineeti Chopra aur Sidharth Malhotra se #TheKapilSharmaShow mein, Sat-Sun raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @rochellerao @edwardsonnenblick @banijayasia @archanapuransingh @parineetichopra @sidmalhotra
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on
निक को लेकर परिणीति की खिंचाई
बता दें कि जल्द ही परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में नजर आने वाली है। फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी। इन दिनों दोनों जी-जान से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में दोनों हाल ही में कपिल के शो में पहुंचे थे। जहां कपिल ने परिणीति की निक जोनस को लेकर टांग खिंचाई की।
फिर लूट लिया अंग्रेजों ने हमें
कपिल ने परिणीति से पूछा, 'आपने 'हंसी तो फंसी' फिल्म की थी और आप इतना हंसाती है तो आप अब तक मुझसे क्यों नहीं फंसी? कपिल यहीं नहीं रुके और कहा, कास मेरा साडू निक जोनस होता...इस पर सिद्धार्थ ने कहा, निक से मिलोगे तो क्या कहोंगे? इस पर कपिल ने झट से जवाब देते हुए कहा, ‘मैं बोलूंगा गुड च्वाइस... फिर लूट लिया अंग्रेजों ने हमें। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसन लगते हैं। इस एपिसोड के टलीकास्ट होने से पहले सोनी टीवी ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर एपिसोड का छोटा सा वीडियो शेयर किया है।
Updated on:
24 Jul 2019 05:00 pm
Published on:
24 Jul 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
