
kartik aaryan
Kartik Aaryan और Kriti Sanon हाल में The Kapil Sharma में अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म Luka Chuppi का प्रमोशन करने पहुंचे। दोनों ने शो में जमकर मस्ती की और पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातचीत की। ना सिर्फ कपिल बल्कि बच्चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा ने भी सितारों की जमकर टांग खींची।
शो में बच्चा यादव कार्तिक और कृति के साथ 'के भईल करोड़पति' खेलते हुए नजर आते हैं। इस दौरान कीकू, कार्तिक से पूछते हैं कि 'आप रात को सोने से पहले क्या करते हैं?' इसके बाद इस सवाल का जवाब देने के लिए कार्तिक 'फोन ए फ्रेंड' हेल्प लाइन की मदद लेते हैं। इस पर कीकू, कार्तिक से कहते हैं कि 'फोन ए फ्रेंड' करके 'ऑडियंस पोल' मंगवाइए। जब कार्तिक ने 'फोन ए फ्रेंड' करके 'ऑडियंस पोल' मंगवाया तो उन्हें एक डांसिंग पोल लाकर दे दिया गया, जिस पर भारती और कार्तिक ने डांस किया।
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुक छुपी' इस हफ्ते रिलीज हुई है। फिल्म काफी अच्छा कारोबार कर रही है। पहले दिन इस फिल्म ने 7 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है।
Published on:
02 Mar 2019 02:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
