
The Kapil Sharma Show Neeti Mohan Shared Old Incident Regarding Sister
The Kapil Sharma Show का रविवार का एपिसोड धमाके से भरपूर रहा। शो में फेमस सिंगर नीति मोहन और उनकी बहनें शक्ति और मुक्ति ने भी शिरकत की। बता दें कि शक्ति और मुक्ति दोनों ही देश की पॉपुलर डांसर हैं। वहीं नीति के होने वाले पति निहार पांड्या भी शो का हिस्सा बनने पहुंचे। दोनों के बीच बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आई। साथ ही नीति के पैरेंट्स भी कपिल शर्मा के मेहमान बने।
शो के दौरान नीति ने अपनी और बहनों की कुछ पुरानी बातों को शेयर करते हुए कहा, 'जब मुझे ऑफर आने लगे तो मेरी बहनों ने कहा कि अब हम आपके पीछे खड़े होकर डांस किया करेंगे, तब मैंने उनसे कहा कि आप मेरे पीछे नहीं आगे खड़े होंगी।' शक्ति मोहन ने कहा कि वे अपने कॉलेज में अपनी बहन के बारे में बताकर गर्व महसूस करती थीं। '
वहीं नीति के पिता से कृष्णा अभिषेक ने कहा, 'आपने न सिर्फ अपनी बेटियों को अच्छी परवरिश की बल्कि उन्हें टैलेंटेड भी बनाया। आपकी सभी बेटियां प्रतिभा की धनी हैं।' ये सुनकर नीति, शक्ति और मुक्ति भावुक हो गईं। शो के दौरान निहार ने नीति संग अपनी लवस्टोरी और शादी पर भी बात की'
Published on:
04 Feb 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
