
नई दिल्ली। 'द कपिल शर्मा शो' ( The Kapil Sharma ) इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। पिछले वीकेंड शो में सलमान अपनी फिल्म दबंग 3 का प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। लेकिन इसी चंदन प्रभाकर ( Chandan Prabhakar ) 'चंदू चाय वाला' की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर में चंदन प्रभाकर(chandu chaiwala) कबीर सिंह (kabir singh) के किरदार में नजर आ रहे हैं। चंदू की ये तस्वीर देखकर सभी लोग हैरान हैं।
दरअसल, चंदन ने खुद इस तस्वीर को अपने ट्वीटर पर शेयर किया है। फोटो में चंदू हूबहू कबीर सिंह (kabir singh) के शाहिद कपूर (shahid kapoor) नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए चंदन ने लिखा कि इस वीकेंड ‘द कपिल शर्मा शो’ ( The Kapil Sharma ) में कबीर सिंह के साथ आप खूब हंसेंगे।
बता दें 'द कपिल शर्मा' शो ( The Kapil Sharma ) में चंदन प्रभाकर ( Chandan Prabhakar ), 'चंदू चाय वाला' (chandu chaiwala) बनकर सभी को हसाते हैं। ऐसे में चंदन की ये कबीर सिंह तस्वीर सामने आते है उनके फैंस ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। कई फैंस ने उन्हें कमेंट करते हुए लिखा- छा गए गुरू..। एक दूसरे यूजर ने लिखा, चंदू कबीर सिंह..
Published on:
18 Dec 2019 07:54 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
