
the-kapil-sharma-show-salman-khan-sataire-on-katrina-kaif
Salman Khan और Katrina Kaif इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Bharat के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। हाल में दोनों The Kapil sharma show में पहुंचे। दोनों ने शो में खूब मस्ती की और धमाल मचाया। Kapil Sharma ने दोनों ने तरह-तरह की बातें की और दर्शकों का खूब एंटरटेन किया। इस मौके पर सलमान ने कई मजेदार बातें भी की।
कपिल के शो में कैटरीना की डाइट और उनकी एक्सरसाइज रूटीन के बारे में बात हो रही थी। तभी अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि 'दे दना दन' की शूटिंग के दौरान कैटरीना ने स्मूदीज खाना छोड़ दिया था। अर्चना की इस बात पर सलमान ने कैटरीना की टांग खींचना का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, इन्होंने स्मूदी क्या मुझे भी छोड़ दिया।
बात दें सलमान और कैटरीना करीब चार साल तक रिलेशनशिप में थे। शुरुआत में दोनों के मनमुटाव की खबरें भी आई थी लेकिन थोड़ी ही समय में दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आने लगी। आज भी दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं।
Published on:
01 Jun 2019 09:21 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
