25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्दू पर हुए विवाद के बाद फिर बड़ी मुसीबत में फंसे कपिल शर्मा! सलमान खान ने पैसों को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप

इस शो से सलमान का एक और खास रिश्ता है। दरअसल दबंग खान इस शो के निर्माता भी हैं।

2 min read
Google source verification
the-kapil-sharma-show-salman-khan-talk-about-nepotism

the-kapil-sharma-show-salman-khan-talk-about-nepotism

The Kapil Sharma Show में इस शनिवार को कैटरीना कैफ संग सलमान खान मेहमान बनकर पहुंचे। शो में दोनों सितारों ने खूब मस्ती की। बता दें कि इस शो से सलमान का एक और खास रिश्ता है। दरअसल दबंग खान इस शो के निर्माता भी हैं। इसे लेकर भी कपिल ने सलमान के हंसी मजाक किया।

सलमान जैसे ही शो में एंट्री हुई कप‍िल ने हंसते हुए कहा, भाई आपने दुकान खोलकर दी थी, ठीक-ठाक तो चल रही है। सलमान ने कहा, हम आपके शुक्रगुजार हैं कि आपने सब संभाला हुआ है। लेकिन इसी दौरान सलमान ने कप‍िल शर्मा पर नेपोट‍िज्म का आरोप भी लगा द‍िया।

दरअसल शो में जैसे ही चंदू ने सलमान खान को कहा कि कप‍िल की वैन‍िटी वैन में फ्रूट्स रखे जाते हैं और मुझे कुछ नहीं द‍िया जाता। सलमान खान ने इसपर हंसते हुए कहा, 'अच्छा तुम्हें वैन‍िटी वैन भी मिली हुई है। करो सब मेरे पैसों की बर्बादी।'इसपर कप‍िल ने कहा, 'सलमान भाई ये चंदू मेरे बचपन का दोस्त है इस वजह से शो में रखा है। यह सुनकर सलमान ने कहा, अच्छा तो मेरे ही शो में नेपोट‍िज्म फैला रखा है। मेरे ही नाम पर सब हो रहा है।'