26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द कपिल शर्मा शो’ पर बॉलीवुड सिंगर ने खोले ए.आर रहमान के राज, बताया रात में करते हैं यह काम..

इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' The Kapil sharma Show का एपिसोड एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर रहा।

2 min read
Google source verification
Sukhwinder singh

Sukhwinder singh

इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' का एपिसोड एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर रहा। कपिल के शो पर इस बार सिंगर सुखविंदर सिंह पहुंचे। फिल्म 'बॉम्बे' के ‘छैय्या छैय्या’ जैसा गाना देने से लेकर 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का ‘जय हो’ गीत गाने तक वह खुद ए. आर. रहमान के काम की प्रशंसा करते हैं। इस बार कपिल के शो पर सिंगर ने ए.आर. रहमान से जुड़ा एक बड़ा खोला। उन्होंने बताया कि वे रात में क्यों काम करते हैं।

जब कपिल शर्मा ने सुखविंदर सिंह से रहमान के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछा, तो उन्होंने खुलासा किया कि ए. आर. रहमान एक सच्चे और प्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं, जो रात 11.00 बजे के बाद काम करना पसंद करते हैं। साथ ही बताया कि इसी वजह से उन्होंने रहमान की लगभग एक साल तक अनदेखी की। सुखविंदर ने बताया, 'एक साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने के बाद, मुझे उनकी अपार प्रतिभा और संगीत के प्रति लगाव का पता चला और तब से, मैंने उनके साथ 5 साल तक काम किया।'

साथ ही उन्होंने बताया, 'एक दिन, जिज्ञासावश मैंने उनसे रात में काम करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वह रात में केवल शांत वातावरण में अपनी रचनात्मकता की खोज करना पसंद करता है।' साथ ही सुखविंदर ने कहा कि ‘ताल’ के निर्माण के दौरान सुभाष घई यह जानने के लिए उत्सुक थे कि किस तरह का संगीत उनकी फिल्म का हिस्सा होगा। सुभाष घई ने ए. आर. रहमान से अनुरोध किया कि वे रात 3.30 बजे उन्हें स्टूडियो में जाने दें, ताकि वे उस संगीत की एक झलक पा सकें जिसके लिए वह तत्पर थे।