
the-voice-season-2-grand-finale-sumit-saini-become-winner
चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो The voice season 3 का हाल में ग्रेंड फिनाले संपन्न हुआ। इस फिनाले में सभी कंटस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए सुमित सैनी ( Sumit Saini ) ने अपने सिर विजेता का ताज सजाया। विजेता ट्रॉफी के साथ ही उन्होंने 25 लाख का ईनाम अपने नाम किया।
शो के फिनाले में अदनान अहमद, हरगुन कौर, सिमरन चौधरी और सुमित सैनी पहुंच सके। वहीं टॉप 2 में अदनान और सुमित पहुंचे। दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इस कड़े मुकाबले में सुमित ने बाजी मारी। सुमित हर्षदीप कौर की टीम के कंटस्टेंट थे।
इस खास मौके पर दिग्गज गायिका आशा भोंसले भी शो का हिस्सा बनीं। उन्होंने अपने कई मशहूर गानों से समा बांध दिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एक मौके पर तो आशा भोंसले ने अपनी बहन लता मंगेशकर की मिमीक्री भी की। जहां एक तरफ कनिका कपूर, अदनान सामी, हर्षदीप कौर और अरमान मलिक ने शो को जज किया तो वहीं दूसरी तरफ दिव्यांका त्रिपाठी और करण वाही ने शो को होस्ट किया।
Published on:
05 May 2019 10:55 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
