28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘द वॉयस’ का विनर सुमित कभी गाता था जागरण में , लोग उड़ाते थे मजाक, ऐसे की सबकी बोलती बंद

सुमित सैनी किसान परिवार से आते हैं।

2 min read
Google source verification
Sumit saini

Sumit saini

सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉइस' का फिनाले शनिवार को हुआ। इसमें हरियाणा के सुमित सैनी विनर रहे। उनको विनर ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए मिले। फिनाले में टॉप 5 कंटेंस्टेंट में सुमित के अलावा हरगुन कौर, अदनान अहमद और सिमरन चौधरी थे। सुमित ने इन सबको पछाड़ते हुए विनर ट्रॉफी पर कब्जा किया। हालांकि सुपरगुरु ए आर रहमान फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाए। सुमित सैनी किसान परिवार से आते हैं। गाने की प्रति सुमित की इतनी दीवानगी थी कि वो रात्रि जागरण और माता के जगराते में भजन गाया करते थे। साथ ही सुमित ने शो पर बताया था कि लोग उनके लुक का मजाक उड़ाया करते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना लुक चेंज किया।

रहमान की तबीयत खराब होने की वजह से वे फिनाले का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में सिंगर आशा भोसले स्पेशल गेस्ट के तौर पर फिनाले में शामिल हुईं। उन्होंने शो पर कई पुराने किस्से सुनाए। साथ ही उन्होंने अपनी बहन लता मंगेश्कर की मिमिक्री भी की।

यह 'द वॉइस' का तीसरा सीजन था। इसके तीसरे सीजन की शुरुआत 3 फरवरी, 2018 को हुई थी। तीन महीने तक चला यह शो काफी पॉपुलर हुआ। वहीं दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान इस शो से जुड़े थे। उनके अलावा अदनान सामी, अरमान मलिक, हर्षदीप कौर और कनिका कपूर बतौर मेंटर इस शो में थे।