16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

54 की उम्र में रामायण वाली सीता कर रही हैं ये काम, तस्वीरें देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका बहुत बदल गयी हैं दीपिका को रामानंद सागर की रामायण में सीता के किरदार में देखा है

3 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Nov 10, 2019

dipika_chikhalia_main.jpg

,,

नई दिल्ली। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण धारावाहिक में मां सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुई दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) अब 54 साल की हो गई हैं. दीपिका ने एक कॉस्मैटिक कंपनी के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी कर लिया था। शादी पहले से ही वह टीवी जगत से दूर हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इन तस्वीरें में वो इतना बदल चुकी है कि उनको पहचाना भी मुश्किल हो रहा है।

Ramayan में सीता के किरदार में नजर आने वाली Dipika Chikhalia रामायण के बाद टीवी से गायब ही गई थी।

लेकिन वह सोशल मीडिया साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं।

रामायण में सीता का रोल करने वाली दीपिका चिखलिया अपने पति की कंपनी में रिसर्च और मार्केटिंग टीम को हेड करती हैं। ये कंपनी श्रंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश बनाती है।

दीपिका का एक्टिंग में लौटने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि आज भी उनको धार्मिक रोल ऑफर होते रहते हैं। इतना ही नहीं, कई बार लोग उन्हें सीता समझकर पैर भी छूने लगते हैं।

दीपिका ने एक्टिंग के शुरुआती दौर में कुछ बी ग्रेड की फिल्में भी की थीं। ऐसी फिल्मों में काम करते वक्त दीपिका शायद 18 साल की भी नहीं थीं। ये फिल्में रामायण से पहले की हैं। एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा कि मैं सीता का रोल करते समय 15-16 साल की थी।

दीपिका ने साल 1994 में राजेश खन्ना के साथ एक फिल्म भी बनाया था जिसका नाम था बेखुदी।

रामायण में अपने जबर्दस्त अभिनय से लोगों के मन में आदर बनाने वाली अभिनेत्री आज भी अपनी उस छवि से निकल नहीं पाई हैं। लोगों को उनमें सिर्फ माता सीता ही दिखाई देती हैं।

दीपिका को सीता के किरदार ने सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था।

साल 1991 में दीपिका ने बीजेपी के टिकट पर वडोदरा से लोकसभा चुनाव जीता था. वो सांसद बनी लेकिन फिर उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया।