17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिक टॉक स्टार अरिश्फा खान और अदनान शेख का वीडियो ‘डायमंड रिंग’ लॉन्च, व्यूज देख दंग रह जाएंगे

'डायमंड रिंग' म्यूज़िक वीडियो में अरिश्फा खान ( Arishfa Khan ) और अदनान शेख ( Adnaan Shaikh ) की जोड़ी के अलावा पाखी हेगड़े और अजय भी नजर आ रहे हैं। अजय-संजीव द्वारा कंपोज किए गए इस गाने की खास बात यह है कि इससे एक्ट्रेस पाखी हेगड़े गायकी में अपना डेब्यू कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
टिक टॉक स्टार अरिश्फा खान और अदनान शेख का म्यूज़िक वीडियो 'डायमंड रिंग' लॉन्च

टिक टॉक स्टार अरिश्फा खान और अदनान शेख का म्यूज़िक वीडियो 'डायमंड रिंग' लॉन्च

'डायमंड रिंग' ( Diamond Ring Video) के रूप में एक और सिंगल रिलीज हुआ है जिसमें टिक टॉक स्टार अरिश्फा खान ( Arishfa Khan ) और अदनान शेख ( Adnaan Shaikh ) दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह दोनों कलाकार इस नए संगीत वीडियो में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। अदनान फैज़ू की टीम07 का हिस्सा हैं।

इस म्यूज़िक वीडियो में अरिश्फा खान और अदनान शेख की जोड़ी के अलावा पाखी हेगड़े और अजय भी नजर आ रहे हैं। अजय-संजीव द्वारा कंपोज किए गए इस गाने की खास बात यह है कि इससे एक्ट्रेस पाखी हेगड़े गायकी में अपना डेब्यू कर रही हैं, जी हां पाखी ने इस गीत को अजय के साथ गाया है। गाने को यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इस म्यूज़िक विडिओ को प्रोड्युस किया है मनोज लखानी ने। सिंगल लॉन्च के अवसर पर संगीतकार नदीम श्रवण की जोड़ी के श्रवण राठौड़ के म्यूज़िक डायरेक्टर पुत्र संजीव दर्शन, एजाज खान, टिक टॉक स्टार्स फैजू, हसनैन, शाम, आवेज दरबार, फ़ैज़, नगमा सहित कई गेस्ट मौजूद थे।

व्हाइट बिलियनेयर रेकॉर्ड्स के मनोज लखानी ने बताया कि वह अपनी कम्पनी के इस पहले प्रोजेक्ट के बेहद खास रेस्पॉन्स से बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि नए सिंगर्स, कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म देने के लिए इस म्यूज़िक लेबल की शुरुआत की है। डायमंड रिंग को जितना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, अच्छे कमेंट्स आ रहे हैं इनसे भविष्य में और भी म्यूज़िक विडिओ बनाने का इरादा है। उनके मन में इसके सीक्वेल "वेडिंग रिंग" को बनाने का प्लान भी है।