
tina dutta and mohit harrasement case show Daayan will go off air
पॉपुलर एक्ट्रेस Tina Dutta और एक्टर mohit इन दिनों टीवी शो 'Dayan' में नजर आ रहे हैं। हाल में टीना ने शूटिंग के दौरान मोहित पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। बात इतनी बढ़ गई की टीना सेट पर रोने लगीं। फिलहाल टीवी शो के सेट पर दिक्कत बनी हुई है। इस वक्त प्रोडक्शन हाउस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच खबरें हैं कि वे शो बंद करने की सोच रहे हैं।
जी हां, शो के बंद होने की खबर सामने आ रही है हालांकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ टीना दत्ता के इस आरोप के बाद ये निर्णय लिया जा रहा है। दरअसल शो की गिरती टीआरपी शो बंद करने का बड़ा कारण है।
सूत्रों के मुताबिक, 'डायन' शो की दिन प्रतिदिन टीआरपी में गिरावट आ रही है। एक्टर्स भी कॉपरेट नहीं कर रहे हैं। इसलिए टीम ने स्टोरीलाइन को खत्म करने का फैसला किया है।
टीना ने एक इंटरव्यू में कहा, ' मैंने इससे पहले कई रेप सीन, रोमांटिक और इंटीमेट सीन किए हैं। लेकिन मेरे कॅरियर में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। मोहित बहुत फ्रस्टेटेड हैं। कोई ऐसे बहाने नहीं बनाता कि वो सीन के दौरान बहक गया था। वो ऐसा नहीं कह सकता। उसने सब कुछ जानबूझकर किया।'
Published on:
05 Mar 2019 01:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
