
Tinna Dutta
नई दिल्ली: कलर्स का सबसे फेमस रिएलिटी शो ‘बिग बॉस' एक बार फिर से ऑडियंस के बीच आने के लिए तैयार है। शो के कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें पुराने सीजन के विनर नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बिग बॉस 14 के लिए कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं जो घर के अंदर प्रवेश करेंगे। हालांकि अभी तक किसी भी नाम की आधिकारिका घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के कई खबरें वायरल हो रही हैं। हाल ही में ये भी खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता भी बिग बॉस 14 में एंट्री ले सकती हैं। लेकिन इन खबरों से परेशान होकर अब टीना ने बताया है कि वह इस शो का हिस्सा नहीं है।
उतरन फेम टीना दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर के जरिए अटकलों पर विराम लगाया। जिसमें उन्होंने बिग बॉस शो के लिए अपना जाहिर किया है लेकिन एक ऑडियंस के तौर न कि एक कंटेस्टेंट के तौर पर। टीना ने इस पोस्ट का लव लेटर का नाम भी दिया है। वहीं, उनका लेटर लिखने का अंदाज भी एकदम लव लेटर की तरह ही है।
टीना ने लिखा, ‘प्रिय बिग बॉस... आपको पता है ना कि आपसे कितना प्यार किया जाता है मैंने? अब मुझे वो कहने दो, जो मैंने कभी नहीं कहा- हे भगवान!!! जब से आपके और मेरे बीच इस ख़्याली रिश्ते की अफवाह उड़ी है, तब से मेरा फोन लगातार बज रहा है। मुझे उस लड़की जैसा महसूस हो रहा है, जो अभी-अभी इंगेज्ड हुई हो। मेरी वार्डरोब के लिए स्पॉन्सरशिप के ऑफर आ रहे हैं। मुझे मीडिया से कॉल आ रहे हैं, हमारे बारे में हेडलाइंस चल रही हैं और बहुत उत्सुकता है। मैं सोच रही हूं ये खिचड़ी पकी कैसे? मेरे प्रिय...मैं तुमसे प्यार करती हूं, लेकिन एक ऑडियंस की तरह, न की कंटेस्टेंट की तरह। प्यार टीना दत्ता’। टीना का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, टीना ने अपने इस पोस्ट से साफ कर दिया है कि वह 'बिग बॉस 14' में हिस्सा नहीं ले रही हैं।
View this post on InstagramMy Love Letter To My Favourite Bigg Boss! Ssssh....Romance Kharab Mat Karna ♥️
A post shared by ✨Tinzi In TinzelTown✨🧚♀️ (@dattaatinaa) on
Published on:
24 Sept 2020 01:25 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
