'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने लगाई टप्पू उर्फ राज अनादकट को जमकर लगाई डांट
Published: Mar 04, 2022 05:29:05 pm
टेलीविज़न के सबसे चर्चित कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 13 सालों से दर्शकों का एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो में यूं तो किरदारों में आपसी प्यार बहुत दिखाया गया है मगर आए दिन इनकी अनबन की खबरें भी सामने आती रहती हैं।


'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने लगाई टप्पू उर्फ राज अनादकट को जमकर लगाई डांट
कॉमेडी टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 से प्रसारित हो रहा है। इतने सालों में इस टेलीविज़न सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। यही कारण है कि ये सीरियल निरंतर TRP लिस्ट में अपना स्थान बनाए हुए है। इस टेलीविज़न सीरियल में एक से बढ़कर एक भूमिका दिखाई देते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता और भी कई किरदार शामिल हैं।