
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं 'तारक मेहता' के बग्गा की बावरी
सब टीवी पर लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बेहद पसंद किया जाता है. शो के सभी किरदारों को भी लोग काफी पसंद करते हैं. इस शो को 13 से ज्यादा का समय हो चुका है.
शो में किरदार निभाने वाले एक्टर्स को भी लोग अब सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन पढ़ती जा रही है. इसी बीच शो में बग्गा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली बावरी का कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.शो में बग्गा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली बावरी का असल नाम मोनिका सुषमा भदौरिया (Monika Bhadoriya) है.
वो खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं, जो उनके फैंस को भी बेहद पसंद आती हैं. शो में मोनिका सुषमा भदौरिया के बावरी वाले किरादर को दर्शकों का बेहद प्यार मिलाता है. वो शो एक खुश रहने वाली लड़की का निभा रही है, जो सभी का नाम लेने में गड़बड़ कर देती हैं, लेकिन हमेशा हंसती रहती है.
मोनिका सुषमा भदौरिया को सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फैंस फॉलो करते हैं. वो भी आए दिन अपने फैंस को बिना निराश किए फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. वैसे अगर देखा जाए तो TMKOC के हर एक किरदार ने लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाई है. कुछ कलाकार छोटे से बड़े हो गए तो, कुछ बदल गए लेकिन शो की लोकप्रियता कम नहीं हुई.
लोगों आज भी इस शो को बेहज चाव से देखते हैं और मजा लेते हैं. बता दें कि तारक मेहता एक ऐसी सोसाइटी की कहानी है, जो हर सुख-दुख, हंसी-खुशी और त्योहार एक साथ मिलकर मनाते हैं और परिवार की तरह रहेत हैं.
Published on:
11 Mar 2022 05:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
