19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

TMKOC की ‘बबीता जी’ ने अपनी शादी को लेकर दी अपडेट, बोलीं ‘बूढ़ा या जवान किसी से भी…’

Munmun Dutta Marriage: टीवी सीरियरल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की सगाई की फेक न्यूज सामने आई थी। इसके बाद अब बबीता जी ने बता दिया कैसी होगी उनकी शादी।

Munmun Dutta Marriage
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता

Munmun Dutta Marriage: टीवी सीरियरल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की सगाई की फेक न्यूज सामने आई थी। इसके बाद अब बबीता जी ने बता दिया कैसी होगी उनकी शादी।
बबीता जी ने पहले तो सीरियल TMKOC में टप्पू का रोल निभाने वाले एक्टर राज उनादकट के साथ सगाई वाली खबर को अफवाह बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए हैं। इसमें एक स्टोरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

यहां बबीता जी ने अपनी शादी का पूरा प्लान बताया है। उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी में बताया कि कैसे अफवाहें आग की तरह फैलती हैं। साथ ही ये भी शेयर किया कि न ही वो शादी कर रही हैं न ही उनकी सगाई हुई है।
यह भी पढ़ें : 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस Twinkle Vasisht का लिपलॉक फोटो वायरल, हैरान हुए फैंस

मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने आगे लिखा-’अगर और जब भी मैं शादी करूंगी फिर चाहे वो बूढ़ा हो या जवान, मैं इसे गर्व से करूंगी। हनी! वो मेरे बंगाली जीन में है। हमेशा गौरवान्वित और बहादुर. जोय मां दुर्गा।’
टीवी न्यूज हिंदी में पढ़ें-TV News In Hindi

वैसे ये पहली बार नहीं है जब बबीता जी की शादी की अफवाह आई हो। 2021 में भी राज के साथ उनका नाम जोड़ा गया था। तब भी उन्होंने इन खबरों का जमकर विरोध किया था। साथ ही पढ़े-लिखे लोगों द्वारा ऐसी अफवाहों को फैलाने पर खरी-खरी सुनाई थी।