28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बबीता जी को रंग लगाने के लिए बेकरार जेठालाल ने बनाया धांसू प्लान, गोकुलधाम से बाहर मनाएंगे होली!

आज होली है और लोगों जमकर एक दूसरे पर रंग बरसा रहे हैं. ऐसे में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल (Jethalal) भी बबीता जी (Babita Ji) के साथ होली खेलने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने बेहद धांसू प्लान बनाया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 18, 2022

tmkoc_jethalal_played_holi_with_babita_ji.jpg

बबीता जी को रंग लगाने के लिए बेकरार जेठालाल ने बनाया धांसू प्लान

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में से एक है. शो में हर त्यौहार को बेहद चाव से मनाया जाता है. ऐसे ही होली का त्यौहार भी है, जिसको TMKOC की गोकुलधाम सोसायटी बेहद खुशियों के साथ मनाते हैं. हर त्यौहार को यहां बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है और जब बात हो होली की तो फिर क्या ही कहने. होली आते ही गोकुलधाम में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है.

खास कर जब बात जेठालाल (Jethalal) की हो तो वो हर साल होली को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं, क्योंकि एक ऐसा मौका होता है जब वो बबीता जी (Babita Ji) संग होली खेल सकते हैं. जेठालाल इस होली के आने का इंतजार बेसब्री से करते हैं और इसके लिए काफी खास तैयारियां भी करते हैं, लेकिन एक बार उनकी तैयारियां उन्हीं पर उलटी पड़ गई थी और तब जेठालाल के साथ जो हुआ उसे देख दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. आज होली है तो इसी मौके पर उनका ये किस्सा याद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: मुनमुन दत्ता उर्फ 'बबीता जी' को इंप्रेस करने के लिए 'द खतरा खतरा शो' के दो खिलाड़ियों ने की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस को छिपाना पड़ा मुंह

किस्सा कुछ ऐसा था कि अय्यर ने जेठालाल को बताया था कि वो और बबीता जी होली मनाने के लिए महाबलेश्वर जाने वाले हैं. अब जेठालाल को लगा कि अगर बबीता जी सोसाइटी में ही नहीं रहेंगे तो वो उनके साथ होली कैसे खेल पाएंगे, इस चक्कर में जेठालाल भी चोरी छिपे महाबलेश्वर जाने का का प्लान बना लेते हैं और बैग पैक कर वो गाड़ी में बैठने ही वाले होते हैं कि तभी उन्हें बालकनी में बबीता जी दिख जाती हैं और उसके बाद जेठालाल का चेहरा देखने लायक होता है.

जेठालाल का ऐसा पोपट बनना कोई पहली बार नहीं बल्कि जेठालाल की किस्मत ही ऐसी है कि कई बार उनके साथ ऐसे वाक्या हो चुके हैं. वहीं जब उन्हें पता चला कि बबीता जी महाबलेश्वर नहीं बल्कि सोसायटी में ही है तो फिर वो महाबलेश्वर कैसे जा सकते थे. लिहाजा कुछ तो प्लान बनाना ही था. बात दें TMKOC के शो से ऐसे कई किस्से हैं, जो देखने में बेहद खास और कॉमेडी होते हैं, जो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद भी किया जाता है.

VIDEO को देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढे़ं: अनुपमा की बहू किंजल ने ऐसे कपड़े पहन करवाया फोटोशूट, लोगों ने कहा- 'आपको Bigg Boss शो में जरूर जाना चाहिए'