11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 13 साल के ये दो बच्चे राजस्थान से भागकर पहुंचे मुंबई, पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि…

दो फैन्स ने टीवी एक्टर दिलीप जोशी जो शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं उनके लिए कुछ ऐसा कर दिया है कि आप हैरान हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 12, 2018

tarak mehta ka ooltah chashmah

tarak mehta ka ooltah chashmah

आजकल का यूथ बॅालीवुड और टीवी स्टार्स को लेकर काफी इमोश्नल हो गया है। हर दिन स्टार्स के इन क्रेजी फैन्स की कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है। ऐसे में जरा सोचिए अगर छोटे बच्चे फैन पागलपन में हदे पार कर जाएं तो ?

जी हां, हाल में दो फैन्स ने टीवी एक्टर दिलीप जोशी जो शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं उनके लिए कुछ ऐसा कर दिया है कि आप हैरान हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो बच्चे जिसमें से एक 14 साल का और एक की उम्र 13 साल का है वो राजस्थान से भागकर मुंबई आ गए। दरअसल वह दिलीप जोशी को मिलना चाहते हैं। यह दोनों बच्चे कजिन हैं।

प्यार और रिश्तों पर से यकीन उठ चुका है इस अदाकारा का, 'संजू' में निभाएंगी यह खास किरदार...सुनिए इनकी कहानी

बॅालीवुड की क्वीन अब खेलेंगी कबड्डी! निर्देशक अश्विनी अय्यर लेकर आ रहीं बड़ी फिल्म...

SOORMA TRAILER: जीत के संघर्ष की कहानी है सूरमा, ट्रेलर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके

बताया जा रहा है कि दोनों राजस्थान से मुंबई वो बस में आए थे। इसके बाद मुंबई पहुंचते ही दोनों दिलीप जोशी का घर तलाशने लगे। अबतक तो वह पवई में दिलीप जोशी के घर का पता पूछ रहे थे कि कुछ लोगों को अजीब लगा और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सिल्वर शिमर ड्रेस में क्या खूब लग रही शाहरुख की बेटी, मां के साथ क्लिक करवाई तस्वीरें...

PHOTOS: इफ्तार पार्टी में बला की खूबसूरत लगीं सलमान की ये खास अभिनेत्रियां, सारी लाइमलाइट ले गईं कैटरीना...

जब पुलिस को दोनों बच्चों का पता चला और उनसे पूछताछ कि गई तो पता चला कि यह बच्चे शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बहुत बड़े फैन है और उसका एक भी एपिसोड मिस नहीं करते। दोनों ने करीब 4100 रुपए जमा किए और मुंबई आए। इसके बाद पुलिस ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम के कांटेक्ट कर रही है ताकि वो जल्द से जल्द जेठालाल को इन इन बच्चों से मिला सके।