1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्फी जावेद के पहनावे को लेकर एक महिला ने मुस्लिम नेताओं से की लगाम कसने की अपील, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

एक महिला ने उर्फी जावेद के पहनावे पर सवाल खड़े किए और साथ ही मुस्लिम नेताओं से एक्ट्रेस पर लगाम कसने की अपील करती भी नजर आई। जिसके बाद उर्फी जावेद ने भी उस महिला को करारा जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उसकी क्लास लगा दी।

3 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 18, 2022

उर्फी जावेद के पहनावे को लेकर एक महिला ने मुस्लिम नेताओं से की लगाम कसने की अपील, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

उर्फी जावेद के पहनावे को लेकर एक महिला ने मुस्लिम नेताओं से की लगाम कसने की अपील, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार उर्फी जावेद अपने लुक और पहनावे को लेकर हर दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके पहनावे को लेकर वो हर रोज लोगों के निशाने पर रहती हैं। तो वहीं हाल ही में एक महिला ने जो कि इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस प्रोफेसर रिसर्च की चेयर प्रोफेसर हैं, ने सवाल खड़े कर दिये हैं। इस महिला का ना मधु पूर्णिमा किश्वर है।

महिला ने केवल उनके पहनावे ही नहीं बल्कि मुस्लिम नेताओं से एक्ट्रेस उर्फी जावेद पर लगाम कसने और उन्हें बुर्का व हिजाब पहनाने जैसे अपिल भी कर दी। इस महिला के सवालों को जवाब देने में एक्ट्रेस भी पीछे नहीं हटी, बल्कि उसका उन्होंने मुहतोड़ जवाब देते हुए उनकी क्लास भी लगा दी।

महिला ने उर्फी जावेद को लेकर अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा था, "मुस्लिम नेताओं से मेरी अपील है कि कृप्या उर्फी जावेद को बुर्का, नकाब और हिजाब से कवर करें। मुझे इनकी नग्न तस्वीरें देखने में कोई रूचि नहीं है। लेकिन जिस घड़ी मैं अपना फोन ओपन करती हूं, यह बिन बुलाए ही आ जाती हैं। मैं इससे परेशान हो चुकी हूं।"


इस महिला के द्वारा किए गए ट्वीट के बाद एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने महिला के ट्वीट को अपनी इंस्टाग्रा स्टोरी पर शेयर किया और और करारा जवाब देते हुए लिखा, "आप सच में एक बीमार औरत हैं। बहुत से लोग मेरे बारे में यही ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें ये महिला भी शामिल हैं। कितने जातिवाद लोग हैं। यह ट्वीट इसलिए, क्योंकि मैं मुस्लिम हूं! बेहद शर्मनाक।"


सिर्फ इतना ही नहीं, उर्फी ने महिला की प्रोफाइल शेयर करते हुए भी उस पर तंज कसा और इंस्टाग्राम स्टोरी के अगले पोस्ट पर उन्होंने आगे लिखा, "ये महिला 'महिला अधिकार संगठन' की स्थापक हैं। उन्होंने अभी-अभी सार्वजनिक तौर पर मेरे पहनावे पर सवाल उठाया। अगर कोई महिला इनके पास जाती भी होगी तो यह तो यही कहती होंगी 'नंगे कपड़े पहनना बंद करो, फिर इंसाफ मांगो।"


आपको बता दें, ये वही मधु पूर्णिमा किश्वर है जो कई बार फैक न्यूज के चलते ट्रोल हो चुकी हैं और और कोलकता पुलिस द्वारा उनके कई ट्वीट को हैशटेग #FakeNewsAlert के साथ इनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाकर पूरी तरह से झूठा साबित किया जा चुका है। कई बार इनके ट्वीट को लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा चुकी है। मधु पूर्णिमा किश्वर के ट्वीट्स एक समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत भरे होते हैं और वो अक्सर ऐसा करती हैं।

अब उन्होंने उर्फी जावेद को अपना निशाना बनाने की कोशिश की है, देखना अब ये है कि एक्ट्रेस के मिले करारे जवाब का मधु पूर्णिमा किश्वर का क्या रिएक्शन होता है।

यह भी पढ़ें: क्या अमिताभ बच्चन ने 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए कही ये बात, जिसके लिए लोग उन्हें कर रहे ट्रोल!
यह भी पढ़ें: होली से परहेज करने वाली Kareena Kapoor Khan अपने लाडले Jeh के साथ मना रही पहली होली, शेयर की तस्वीर