18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोनी कक्कड़ का ‘कोका कोला तू…’ वीडियो सॉन्ग यूट्यूब से हुआ डिलीट, फैंस हुए निराश

टोनी ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी थी कि उनका चार्टबॅस्टर सॉन्ग 'कोका कोला तू...' सैकेंड्स में डिलीट कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Sep 19, 2018

Coca Cola tu song deleted

Coca Cola tu song deleted

मुंबई। सिंगर टोनी कक्कड़ का चार्टबस्टर वीडियो सॉन्ग 'कोका कोला तू...' यूट्यूब से कॉपीराइट क्लेम के चलते डिलीट हो गया है। coca cola tu song video को यूट्यूब पर 170 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका था। नेहा कक्कड़ के भाई टोनी ने इसकी जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

'कोका कोला तू...' सॉन्ग में यंग देशी को फीचर किया गया है जबकि सॉन्ग टोनी कक्कड़ ने गाया है। इस वीडियो सॉन्ग को टोनी के यूट्यूब चैनल देशी म्युजिक फैैक्टरी से जनवरी 2018 में अपलोड किया गया था।







दुनिया के टॉप 50 में शामिल हुए टोनी कक्कड़
मई 2018 में दुनिया के 50 टॉप यूट्यूब कलाकारों की लिस्ट जारी की गई। इस लिस्ट में टोनी कक्कड़ को भी स्थान दिया गया। इसकी वजह भी कोका कोला सॉन्ग ही था।

फिर से अपलोड हुआ कोका कोला सॉन्ग
18 सितंबर 2018 को टोनी ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडल से जानकारी दी थी कि उनका चार्टबॅस्टर सॉन्ग 'कोका कोला तू...' सैकेंड्स में डिलीट कर दिया गया। उनका दावा है कि ये गाना उनके सफलतम गानों में से एक था। टोनी का कहना है, 'कोका कोला सॉन्ग' के डिलीट होने से मैं काफी सदमे में हूं। इस बारे में यूट्यूब के प्रतिनिधि से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा।' हालांकि इस झटके से उबरते हुए टोनी ने एक बार फिर अपने गाने को अपलोड किया है। फिलहाल यह गाना यूट्यूब ट्रेंड्स में आ गया है। खबर लिखे जाने तक इस गाने को 178000 से ज्यादा बार देखा जा चुका था।







टोनी के ये गाने भी हैं पॉपुलर

टोनी कक्कड़ का नाम एक और गाने के लिए फेमस है। ये गाना उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ के साथ गाया है। 'मिले हो तुम मुझसे बड़े नसीबों से...' बोल वाला यह गाना युवाओं को खूब पसंद आया। 2 साल पहले जी म्यूजिक पर अपलोड mile ho tum humko o ... गाने को 540 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैै। दोनों भाई-बहन का 5 महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड सांग 'ओ हमसफर...' भी काफी लोकप्रिय हुआ है। टीसीरीज के इस गाने को 152 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।