शो में अपने किरदार के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा।
छोटे पर्दे का एक अभिनेता ऐसा है जिसने पिछले तीन महीने से अनाज नहीं खाया है। पढ़कर आपको भी आश्चर्य हो रहा होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल शो में अपने किरदार के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा। चलिए आपको बताते हैं, उस एक्टर के बारे में। यह एक्टर है छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल 'साम, दाम, दंड भेद' में विजय नामधारी का किरदार निभा रहे अभिनेता भानु उदय। बता दें कि दर्शकों को भानु उदय का किरदार काफी पसंद आ रहा है। इस शो में अपने किरदार के लिए भानु उदय ने काफी मेहनत की है। साथ ही उन्होंने अपनी बॉडी और डाइट पर भी काफी मेहनत की है। किरदार की खातिर उन्होंने पिछले 3 महीने से अनाज भी नहीं खाया है। वह पिछले तीन महीने से सिर्फ लिक्विड डाइट पर जिंदा है।
मेकर्स ने दी वजन कम करने की सलाह:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उदय ने 8 माह पहले जब इस शो में काम करना शुरू किया था तो शो के मेकर्स ने उन्हें किरदार के हिसाब से अपना वजन कम करने के लिए कहा। साथ ही मेकर्स का कहना था कि उन्हें एक माह के भीतर ही यह करना पड़ेगा। मेकर्स की बात सुनकर एक बार तो उदय हैरान रह गए थे। इसके बाद उन्होंने कुछ दिनों तक योद्धाओं वाली डाइट को फॉलो किया, जिसमें दिन भर भूखे रहने के बाद सिर्फ शाम को खाना खाते हैं। कुछ दिन इसको फॉलो करने के बाद उदय पूरी तरह से लिक्विड डाइट पर आ गए। काफी दिनों तक लिक्विड डाइट पर रहने की वजह से उदय को भूख लगना ही बंद हो गई। हालांकि उदय का कहना है कि इसका उनकी सेहत पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ा है। उनका कहना है कि लिक्विड डाइट पर रहने के बाद भी वे पूरी तरह से हेल्दी हैं।
फिल्म 'लक्ष्य' से शुरू किया करियर:
भानु उदय ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की है। उदय की पहली फिल्म 2004 में रिलीज हुई 'लक्ष्य' थी। इसके अलावा उन्होंने 'धोखा', 'मछली जल की रानी है' और 'अनफ्रीडम' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वे टीवी पर भी सक्रिय रहे हैं। वे स्पेशल स्कॉवयड, हमारी सिस्टर दीदी, चोखेर बाली और मेरी आवाज ही पहचान है जैसे शोज कर चुके हैं।