30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में आर्थिक तंगी की मार झेल रहे टीवी कलाकार,कोई मांग रहा है भीख, तो किसी ने की आत्महत्या

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं राजेश करीर(Rajesh Kareer) दिवाकर सोलंकी(Diwaker Solanki) फल बेचने को हुए मजबूर

3 min read
Google source verification
TV actors facing financial crisis in lockdown

TV actors facing financial crisis in lockdown

नई दिल्ली। देशभर में तेजी से फैल रही महामारी को देखते हुए पिछले दो महीनों से लॉक डाउन(Lock down) की स्थिति थी। हालांकि अब धीरे-धीरे लॉक डाउन में कुछ बदलाव कर दिए गए है। लेकिन इसी बीच ना जाने कितने लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। एक तरफ महामारी का खौफ तो दूसरी ओर बेरोजगारी। क्योंकि उधोगधंधे से लेकर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ताला लग जाने के कारण हर किसी को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा है। फिर चाहे टीवी पर आने वाले कलाकार ही क्यों ना हों। इस लॉक डाउन ने कई कलाकारों को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है। काम न मिलने की वजह से कोई सड़को पर फल बेचता नजर आ रहा है तो कोई कलाकार भीख मांगने तक को मजबूर हो चुका है। और किसी ने तो आत्महत्या तक कर ली है। आज हम बता रहे है इन कलाकरों के बारे में..

राजेश करीर(Rajesh Kareer)

सबसे पहला नाम आता है राजेश करीर(Rajesh Kareer) उर्फ राजेश धरस का। इस कलाकार ने टीवी के छोटे पर्दे से लेकर बड़े परदे तक में काम किया है। राजेश करीर टीवी पर आने वाले शो बेगूसराय(Begusarai) में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के पिता का किरदार निभाते हुए भी नजर आए थे।लेकिन इन दिनों शीटिंग के बेद होजाने के चलते वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। राजेश ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा - दोस्तों बस इतना ही कहना चाहता हूं आप सबसे की मैं किसी भी कीमत पर जिंदगी से हारना नहीं चाहता। बस यही एक तरीका बचा है मेरे पास। प्लीज मदद कीजिए। इस पोस्ट के साथ राजेश ने अपनी बैंक अकाउंट(Bank account) डिटेल्स भी दी है और सभी से मदद की गुहार लगाई है।

दिवाकर सोलंकी
राजेश की तरह ही ऐसे ही आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं दिवाकर सोलंकी(Diwaker Solanki)। हाल ही में यह कलाकार ड्रीमगर्ल, तितली और सोन चिरैया जैसी फिल्मों में नजर आए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते अब इस एक्टर को दो वक्त की रोटी भी जुटाना मुश्किल हो रहा है। घर के लोग भूखे ना रहे इसके लिए वो दिल्ली के साउथ की सड़कों पर फलों का ठेला लगाते हुए नजर आए थे। दिवाकर सोलंकी(Diwaker Solanki) ने बताया था कि उन्होंने कभी ऐसे दौर की कल्पना नहीं की थी, लेकिन मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है।

टीवी एक्टर मनमीत ग्रेवाल
इतना ही नहीं टीवी में आने वाले एक्टर मनमीत ग्रेवाल(Manmeet Grewal) ने काम न मिलने और आने वाले वक्त में तंगी के डर से मौत को ही गले लगा लिया था।

टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा
टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा (Preksha)ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है, उनको भी लॉक डाउन के बाद काम ना मिलने का डर सता रहा था। बहरहाल अब सामने आए राजेश करीर के इस वीडियो को देख फैंस भी काफी भावुक(emotional) हो रहे हैं और जिससे जितना हो पा रहा है उतनी मदद कर रहे हैं।