scriptTV Actors who are giving strong competition to BTown celebs in earning | TV के ये एक्टर्स कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को देते है तगड़ा कॉम्पिटिशन, जाने कितना कमाते है आपके फेवरेट स्टार्स | Patrika News

TV के ये एक्टर्स कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्टर्स को देते है तगड़ा कॉम्पिटिशन, जाने कितना कमाते है आपके फेवरेट स्टार्स

locationमुंबईPublished: Aug 20, 2021 08:41:31 am

Submitted by:

Shalu Saini

बॉलीवुड की दुनिया की चकाचौंध से हर कोई वाकिफ है। लेकिन टीवी इंडस्ट्री भी बीटाउऩ से कम नहीं है। पॉपुलारिटी से लेकर कमाई तक में इस इंडस्ट्री के सितारें बीटाउन सेलेब्स हो अच्छी खासी टक्कर देते है।

tv-actors-earning.jpg
टेलीविजन इंडस्ट्री को छोटे पर्दे की दुनिया कहा जाता है, लेकिन इस बात को भी कहना गलत नहीं होगा कि यही छोटा पर्दा अब छोटा नहीं रहा, क्योंकि जिस तरह से ये इंडस्ट्री बॉलीवुड उद्योग को टक्कर दे रहा है वह सरहानीय है। यहां पर प्रोडक्शन कॉस्ट से लेकर एकर्टस की सैलरी तक सब कुछ बढ़ा ही है। वहीं अगर टीवी के एक्ट्रर्स की बात की जाए तो इनकी मेहनत बीटाउन के सेलेब्स से ज्यादा होती है। वहीं इनकी पॉपुलारिटी अच्छे अच्छे बॉलीवुड सेलेब को पिछे छोड़ दें। इसके पीछे एक कारण ये भी है कि जहां फिल्में 3 घंटे का मनोरंजन करने आती है वहीं टीवी पर आने वाले धारावाहिक सालों सालों तक लोगों के दिलों पर राज करते है। वहीं इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको टीवी के ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कमाई किसी भी बॉलीवुड के सितारें की कमाई को टक्कर दे सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.