
Devoleena Bhattacharjee
Devoleena bhattacharjee friend death: अमेरिका में फेमस टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के दोस्त की बेरहमी से गोली मारकर हत्या की खबर सामने आई है। गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि भी की है। उन्होंने अपने दोस्त की मौत पर विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। उनके दोस्त को किसने और क्यों मारी गोली आइए जानते हैं।
अमेरिका के सेंट लुइस अकादमी के पास मंगलवार की शाम बड़ी घटना घटी। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के बचपन के दोस्त ‘अमरनाथ घोष’ की कुछ बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि इसके पीछे का कारण अब तक पता न चल सका है। स्थानीय पुलिस फ़िलहाल मामले की छानबीन में जुटी है। अब तक पुलिस ने घटना पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘ मेरे मित्र अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका के सेंट लुइस अकादमी पड़ोस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार में इकलौते थे, मां की 3 साल पहले ही मौत हो चुकी है। जबकि पिता का निधन बहुत पहले (बचपन) में हो गया था. खैर कारण, आरोपी के बारे में सारी बातें अभी तक सामने नहीं आई हैं या शायद उसके कुछ दोस्तों के अलावा उसके परिवार में इसके लिए लड़ने वाला कोई नहीं बचा है। वह कोलकाता से थे. बेहतरीन डांसर, पीएचडी कर रहा था, वह शाम को टहलने निकले थे लेकिन अचानक किसी अज्ञात ने उसे कई बार गोली मार दी।
अमेरिका में कुछ दोस्त शव पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।
भारतीय दूतावास यूएस (Dr जयशंकर) और पीएम नरेंद्र मोदी यदि आप कर सकें तो कृपया इसे देखें। कम से कम हमें उसकी हत्या का कारण तो पता चलना चाहिए.”
Published on:
01 Mar 2024 08:48 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
