19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंदर से ऐसा दिखता है टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस Hina Khan का घर

लॉकडाउन (Lockdown)के दौरान सेलेब्स भी घर पर ही रहे। इस दौरान उन्होंने घर में अपनी एक्टिविटीज की तस्वीरें पोस्ट की। ऐसे में उनका घर भी देखने को मिला। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने भी अपने घर के अलग—अलग हिस्सों से तस्वीरें खींचकर पोस्ट की।

2 min read
Google source verification
TV Actress Hina han in house pics

लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स भी घर पर ही रहे। इस दौरान उन्होंने घर में अपनी एक्टिविटीज की तस्वीरें पोस्ट की। ऐसे में उनका घर भी देखने को मिला। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपने घर के अलग—अलग हिस्सों से तस्वीरें खींचकर पोस्ट की।

TV Actress Hina han in house pics

हाल ही 21 जून को योगा डे के मौके पर हिना खान ने एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वे अपने घर की बालकनी में नजर आईं। वे चहां योगा कर रही थीं। तस्वीर में उनकी स्टाइलिश बालकनी भी नजर आई। बालकनी पर उन्होंने ग्लास लगवा रखे हैं।

TV Actress Hina han in house pics

हिना खान ने अपने बर्थडे की फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें उनका रूम नजर आ रहा था। इसमें सोफे और टेबल लगी थी। वहां बहुत सारे फूलों के बूके रखे थे।

TV Actress Hina han in house pics

हॉल से अटैच एक्ट्रेस का डाइनिंग स्पेस भी है। हॉल और डाइनिंग स्पेस के बीच में उन्होंने अलमारी में बॉक्सेस बनवाए हैं। इनमें उन्होंने अपनी ट्रॉफीज और शोकेस रखे हुए हैं। दीवार पर उन्होंने बड़े-बड़े पोट्रेट लगवा रखे हैं। एक्ट्रेस का घर दिखने में वाकई बहुत अच्छा है।